इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा हुए चोटिल,इंस्टा पर की फोटो शेयर।

0

डायरेक्टर रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Poilce Force) के सेट पर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को चोट लग गई,सिद्धार्थ ने अपनी चोट की फोटो शेयर इंस्टाग्राम पर की,साथ ही फोटो से पहले एक वीडियो भी शेयर किया.

यह भी पढ़ें: सरेआम कंगना रनौत ने अनन्या पांडे को किया बेइज्जत, वीडियो वायरल।

बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपने हर प्रोजेक्ट में स्टंट औऱ एक्शन के डोज की कमी नहीं रखते हैं, लेकिन कभी-कभी इन एक्शन सीन्स में एक्टर या फिर एक्ट्रेस चोटिल हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ होता हुआ नजर आया है, हाल ही में गोवा में चल रही रोहित की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर सिद्धार्थ को चोट लग गई, रियल एक्शन सीन्स में ऐसा होना जायज है.

हालांकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है. इस दौरान सिद्धार्थ ने अपनी चोट दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो शएयर की, और वीडियो भी शेयर किया है. एक्शन सीन में सिद्धार्थ दुश्मन से दो-दो हाथ करते दिखाई देते हैं, दुश्मन को दीवार पर मारने के दौरान वहां लगी कांच की प्लेट से एक्टर का हाथ जख्मी हो गया, हालांकि इस पूरे सीक्वेंस को सिद्धार्थ ने बिना रुके पूरा किया.

यह भी पढें: Dunki के सेट से शाहरुख खान की तस्वीर हुई वायरल,फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार।

सिद्धार्थ ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि @Rohitshetty एक्शन हीरो का मतलब है असली पसीना, असली खून, रोहित सर गोवा में कुछ क्रेजी एक्शन सीक्वेंस पर काम करते हुए.

Sidharth Malhotra action sequences in Goa.

जानकारी के मुताबिक सीरीज में सिद्धार्थ के अलावा बॉलीवुड के और भी बेहतरीन कलाकार जुड़ें हैं, विवेक ओबेरॉय,शिल्पा शेट्टी सीरीज का हिस्सा है. सिद्धार्थ मल्होत्रा, मिशन मजनू में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वे साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

यह भी पढे़ं: देसी गर्ल के रेस्तरां सोना में खाना खाने के बाद, कटरीना कैफ ने यूं दी रेटिंग।

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version