कोचिंग सेंटर में अनिशा ने युवक को प्रपोज करने पर दिया करारा जवाब, यहां देखें वीडियो।

0
कोचिंग सेंटर में अनिशा ने युवक को प्रपोज करने पर दिया करारा जवाब, यहां देखें वीडियो।

गिंज्याली फिल्म्स के बैनर तले नया गीत कोचिंग पढ़ने ऐजा जानू रिलीज हो गया है, गीत में अनिशा रांगड़ और राजेंद्र खेतवाल ने अपनी आवाज दी है, इस गीत का कॉन्सेप्ट आप लोगों को बेहद पसंद आने वाला है, क्योंकि इस गीत की कहानी ऐसी है, जिससे आप में से कई लोग जरूर रिलेट करते होंगे, इसलिए इस गीत को जल्दी देखें.

यह भी पढ़ें: पलायन पर आधारित गढ़वाली फिल्म मेरू गौं रिलीज, सिनेमाघर में फूट-फूटकर रोए दर्शक।

इन दिनों उत्तराखंड में युवा गायिका अनिशा रांगड़(Anisha Rangar ) की गायिकी को खूब पसंद किया जा रहा है, उनके आवाज आज हर दूसरे गीत में सुनने को मिलती है, अनिशा उत्तराखंड को कई सुपरहिट गीत दे चुकी है, कई डीजे पैटर्न गीतों में उनकी आवाज आज हर शादी पार्टियों में लोगों को खूब नचवा देती हैं, और अब इसी कड़ी में उनका नया गीत कोचिंग पढ़ने ऐजा जानू(Koching Padne Eja Janu) रिलीज हुआ है, जिसे खूब वाह-वाही मिल रही है.

यह भी पढ़ें: नवीन सेमवाल की दोनों पत्नियों ने नाक में किया दम, जानिए क्या रही वजह। 

इस गीत को गिंज्याली फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया गया है, प्रमोशल वीडियो फॉर्मेट में जारी इस गीत को सबकी चेहती अनिशा रांगड़ और गायक राजेंद्र खेतवाल(Rajendra khetwal) ने अपने स्वरों से सजाया है, जिसे संगीत दीवान सिंह पंवार ने दिया है और इसी के साथ मिक्सिंग मास्टरिंग का कार्यभार भी दीवान सिंह पंवार द्वारा संभाला गया है.

यह भी पढ़ें: मिस उत्तराखंड 2022 ऐश्वर्या बिष्ट ने राज्यपाल से की मुलाकात, अन्य रनर अप भी रहीं मौजूद।

वीडियों में अनिशा और राजेंद्र अपने गीत को इंजॉय करते नजर आ रहे हैं, गीत के कॉन्सेप्ट से शायद आप लोगों में कई लोग रिलेट कर सकते हैं, जिन्हें कोचिंग सेंटर में किसी से प्यार हुआ हो, अक्सर देखा जाता है, कोचिंग सेंटर में भी कई बार, कई प्रेम कहानियां जन्म लेती है, और ऐसा ही कुछ इस गीत का कॉन्सेप्ट है जिसमें लड़का अपने साथ की लड़की को प्रपोज करते हुए कहता है जिस दिन तुम कोचिंग नहीं आती उस दिन अच्छा नहीं लगता, उसके बाद लड़की भी खूब मजेदार अंदाज में उसका जवाब देती है, जिसको जानने लिए आपको पूरा वीडियो आखिरी तक देखना होगा, बता दें  कोचिंग पढ़ने ऐजा जानू गीत का फिल्मांकन एवं संपादन राहुल कठैत ने किया है और प्रोड्यूस पप्पू रावत और विपिन पंवार द्वारा किया गया है.

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पूरे गीत का आनंद लें:

 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version