नवीन सेमवाल की दोनों पत्नियों ने नाक में किया दम, जानिए क्या रही वजह।

0
नवीन सेमवाल की दोनों पत्नियों ने नाक में किया दम, जानिए क्या रही वजह।

मेरी बामणी गीत से आप लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले नवीन सेमवाल का नया गढ़वाली गीत हे जी रिलीज हुआ है,बाडुली फिल्म्स से आए इस गीत में नवीन के साथ कंचन भंडारी और शनाया सिंह सह कलाकार की भूमिका में नजर आए, जिनकी अदाकारी ने सबका दिल जीता.

यह भी पढ़ें: जागर सम्राट डॉ प्रीतम भरतवाण का नया नरसिंह जागर रिलीज, पहले दिन ही बटोरे इतने व्यूज।

पहाड़ों में मंडाण नृत्य की अपनी ही अलग मान्यता है, जैसें शहरों में लोग शादी पार्टियों में डीजे पर थिरकते हैं ठीक उसी तरह पहाड़ों में मंडाण के बिना हर पार्टी अधूरी मानी जाती है, मंडाण में नाचने को हर पहाड़ी ऑल टाइम तैयार रहता है, बाडुली फिल्म्स से आए नए गीत हे जी (Hey Jee) की बात करें तो इसका कॉन्सेप्ट हमारी इस बात से पूरा पूरा रिलेट करता है, जिसमें 2 पत्नियां मंडाण में जाने के लिए अपने पति को मनाते दिख रही हैं.

यह भी पढ़ें: पलायन पर आधारित गढ़वाली फिल्म मेरू गौं रिलीज, सिनेमाघर में फूट-फूटकर रोए दर्शक।

वीडियो में नवीन सेमवाल(Naveen Semwal) के साथ कंचन भंडारी और शनाया सिंह दंपति की भूमिका में दिखे, जिसमें हर बार की तरह नवीन ने अपनी बेहतरीन नाटकीय अंदाज में स्क्रीन पर अपना किरदार निभाया तो वहीं उनकी दोनों ब्आरियों(पत्नियों) ने भी अपने अभिनय से दर्शकों को जुड़े रखा, पूरे गीत में दोनों अपने पति ने मंडाण में जाने के लिए जिद्द करती हुई दिखीं तो वहीं उनकी इस जिद्द से नवीन परेशान नजर आए, आगे क्या होता है इसके लिए आपको पूरा वीडियो आखिरी तक देखना होगा.

यह भी पढ़ें: मिस उत्तराखंड 2022 ऐश्वर्या बिष्ट ने राज्यपाल से की मुलाकात, अन्य रनर अप भी रहीं मौजूद।

इस गीत को उत्तराखंडी गायक भागचंद्र सावन(Bhagchandra Sawan), और सोनम सुरवंदिता, सुनंदा मंसवाल ने अपने स्वरों से सजाया है, गीत को स्वर देने के साथ ही इसके लिरिक्स भागचंद्र सावन द्वारा लिखे गए हैं, जिसे संगीत हरि ओम शरण ने दिया है, वीडियो की जबरदस्त कोरियोग्राफी संजय कोठियाल ने की है और फिल्मांकन अमित शर्मा ने किया, जिसे प्रोड्यूस कमान सिंह तोपवाल और बलवंत बिष्ट ने किया है व संपादन का कार्यभार मोहित कुमार द्वारा संभाला गया है.

यहा देखिए पूरा गीत:

https://youtu.be/DOAeX-jA05I

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version