KGF Chapter 2 के एक्टर मोहन जुनेजा का 7 मई की सुबह निधन हो गया, एक्टर के निधन के बाद से ही उनके फैंस के बीच और मनोरंजन जगत में मातम पसर गया है.
यह भी पढ़ें: The Kashmir Files को विकिपीडिया ने बताया मनगढंत,भड़के विवेक ने किया ट्वीट।
KGF Chapter 2 के एक्टर मोहन जुनेजा(Mohan Juneja) काफी लंबे समय से बीमार थे, 7 मई को उन्होंने बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में अखिरी सांस ली, मोहन ने फिल्मी पर्दे पर गंभीर के अलावा कई कॉमेडी रोल निभाए हैं, अपने शानदार अभिनय के साथ उन्होंने इंडस्ट्री में एक लंबी पारी खेली है, और यही वजह है कि उन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया जाता है.
यह भी पढ़ें: धाकड़’ फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज़,लॉन्च पर हिंदी भाषा पर बोली कंगना।
मोहन जुनेजा साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं, उन्होंने दक्षिण भारत की कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन हिंदी पट्टी के दर्शक उन्हें फिल्म ‘केजीएफ’ के लिए जानते हैं, मोहन जुनेजा ‘केजीएफ’ के दोनों पार्ट में नजर आए हैं, इस फिल्म में अभिनेता ने पत्रकार आनंदी के इनफॉर्मर की भूमिका निभाई थी, फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था, मोहन जुनेजा के निधन की खबर आने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच मातम पसर गया है.
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।