राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से शुक्रवार को राजभवन में मिस उत्तराखंड-2022 ऐश्वर्या बिष्ट ने मुलाकात की, मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने उन्हें केदारनाथ धाम की प्रतिकृति भेंट स्वरूप प्रदान की.
यह भी पढ़ें: ओम तरोनी के इस गीत के दीवाने हुए दर्शक, यूट्यूब पर लाखों व्यूज का आंकड़ा किया पार।
मिस उत्तराखंड 2022 की विनर ऐश्वर्या बिष्ट(Aishwarya Bisht) ने बीते शुक्रवार 6 मई को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से राजभवन में मुलाकात की, इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड 2022 की प्रथम रनरअप हिमानी रावत, द्वितीय रनरअप मानसी ग्रैवाल, तृतीय रनरअप तमन्ना शाही व चतुर्थ रनरअप राजश्री डोभाल भी उपस्थित रहीं.
यह भी पढ़ें: 6 महीने बाद हुआ चारधाम यात्रा का आगाज, मंदिर परिसर में लगा भक्तों का तांता।
इस मुलाकात में राज्यपाल ने सभी को केदारनाथ धाम की प्रतिकृति भेंट स्वरूप प्रदान की, इस दौरान प्रथम महिला गुरमीत कौर व शिवांगी शर्मा भी उपस्थित रही, राज्यपाल ने मिस उत्तराखंड सहित सभी प्रतिभागियों को बधाई दी, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की महिलाओं वा बालिकाओं से वह बेहद प्रभावित है, साथ ही राज्यपाल ने कहा कि इस तरह के मंच उन्हें अपनी प्रतिभाओं को निखारते हुए आगे लाते हैं, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यहां कि महिलाएं चुनौती को स्वीकार करती है और उससे निपटने के लिए उनके अंदर एक अलग जज्बा है, जो कि उत्तराखंड का दिव्यता की प्रतीक हैं, उन्होंने अवगत कराया कि मिस उत्तराखण्ड ऐश्वर्या बिष्ट फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी चुनी गई हैं जो प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगी.
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।