आज से आप व्हाट्सएप पर इस्तेमाल कर सकेंगे रियक्शन फीचर, ऐसे करें यूज।

0
आज से आप व्हाट्सएप पर इस्तेमाल कर सकेंगे रियक्शन फीचर, ऐसे करें यूज।

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नया रियक्शन फीचर लेकर आया है, जिसके तहत अब आप किसी भी चैट पर बिना लिखे इमोजी की मदद से अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे, हमारे इस पोस्ट मे आगे पढ़िए इस फीचर्स से जुड़ी कुछ खास बातें. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A33 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और जबरदस्त फीचर्स।

दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप(Whatsapp) अपने यूजर्स के लिए समय समय पर बेहतरीन एक्सपीरिंयस के लिए नए- नए फीचर्स लेकर आता है, और अब इसी कड़ी में व्हाट्सएप आपके लिए रिएक्शन फीचर लेकर आया है,  इस फीचर का यूजर काफी समय से इंतजार कर रहे हैं और आज ये इंतजार खत्म हो गया है.

यह भी पढ़ें: Redmi 10A भारत में हुआ लॉन्च, कम बजट में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स। 

बता दें की व्हाट्सएप ने पिछले महीने इसकी ऑफिसियल घोषणा की थी, इसी साल मार्च से ही फीचर की टेस्टिंग शुरू हो गई थी, इस बीच, व्हाट्सएप ने एडमिन डिलीट ऑप्शन, बड़ी फाइल शेयरिंग सपोर्ट और पहले वॉयस कॉल के लिए अधिक सदस्यों जैसे अन्य लोगों के ग्रुप की पुष्टि की है, जो जल्द ही ऐप पर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Realme का पहला AC भारत में लॉन्च, तपती गर्मी से मिलेगा छुटकारा।

व्हाट्सएप रिएक्शन फीचर (Whatsapp Reaction Feature) के तहत यूजर्स किसी भी चैट पर बिना लिखे इमोजी की मदद से अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे, इस तरह का फीचर फेसबुक पर पहले से ही मौजूद है, हालांकि, व्हाट्सएप पर इमोजी भेजने की सुविधा पहले से ही मौजूद है, लेकिन इमोजी से रिएक्शन देने का फीचर लॉन्च किया गया है,कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि व्हाट्सऐप रिएक्शन फीचर को आज से यूजर्स के लिए दिया जाएगा, इस फीचर्स को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा, रिएक्शन फीचर का इस्तेमाल करने के लिए किसी चैट को खोलें, उसके बाद चैट को कुछ समय के लिए प्रेस करें, आपके सामने फीचर रिएक्शन का मैसेज आएगा, जिसमें आप मन चाहे Emoji को चुन सकते हैं.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version