अपनी अपकमिंग फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपने अलग अंदाज से आप लोगों को देने वाले हैं सरप्राइज, टीजर आउट होने के बाद से ही उनके फैंस को फिल्म के रिलीजिंग का इंतजार.
यह भी पढ़ें: The Kashmir Files को विकिपीडिया ने बताया मनगढंत,भड़के विवेक ने किया ट्वीट।
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana)अपनी अपकमिंग फिल्म अनेक(Anek) से एक बार फिर बेहद जल्द आप लोगों का मनोरंजन करने को तैयार हैं, उनकी मच अवेटेड फिल्म अनेक का टीजर रिलीज कर दिया गया है, आयुष्मान ऐसी फिल्मों का चयन करते हैं जिसमे उनका रोल हर बार बेहद अलग देखा जाता है, यही वजह है कि उनके फैंस उनका अलग अवतार देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं, हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म अनेक के टीजर रिलीज होने के बाद से ही उनके फैंस को मूवी का बेसब्री से फिल्म का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: धाकड़’ फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज़,लॉन्च पर हिंदी भाषा पर बोली कंगना।
आयुष्मान ने अपने टिट्वर हैंडल से फिल्म का टीजर शेयर किया जिसमें आयुष्मान अपना वाइस ओवर करते हुए कहते हैं कि “हमारा देश अनेक हिस्सों से जुड़कर बना है, फिर क्यों कुछ हिस्से हमसे आज भी जुदा हैं,अनेक रहे जब एक समान,हर हिस्से में हिंदुस्तान, शांति के लिए मिशन शुरू जीतेगा कौन? हिंदुस्तान‘’ इस वीडियो पर फैंस के भी रिएक्शन मिल रहे हैं, जिस पर फैंस ने अपने-अपने अंदाज में कमेंट्स किया है, बता दें कि इस फिल्म में एक्टर पहली बार एक अंडर कवर पुलिस वाले की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने किया खतरनाक स्टंट,लोगों को आई जंजीर की याद।
अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को हंसाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना इस बार अपनी फिल्म के पर्दे पर गंभीर मुद्दे को प्रमुखता से उठाते नजर आएंगे, फिल्म में एक्टर का एक्शन मोड वाला अंदाज भी लोगों को पसंद आएगा, टीजर के रिलीजिंग के बाद से ही उसके बढ़ते व्यूज से अंदाजा लगया जा सकता है कि उनके फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर कितना बेताब हैं.
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।