नमस्ते फिल्म्स के बैनर तले नया गीत जंजाल रिलीज हुआ है, गीत को उत्तराखंड की जानी मानी गायिका अंजलि रमोला और गायक राकेश पंवार ने अपनी आवाज से सजाया है, प्रमोशनल वीडियों फॉर्मेट में जारी इस गीत को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: ओम तरोनी के इस गीत के दीवाने हुए दर्शक, यूट्यूब पर लाखों व्यूज का आंकड़ा किया पार।
उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी मानी गायिका अंजलि रमोला(Anjali Ramola ) जो हर बार जनहित मुद्दों को दमदार अंदाज में अपने गीतों के द्वारा दर्शाती हैं उनके समाज को आईना देखाते कई गीत रिलीज हुए हैं, अंजलि की आवाज को हर तरह के गीतों में खूब पसंद किया जाता है फिर चाहे वो प्रेम गीत हो या फिर डीजे पैटर्न, इसी कड़ी में नमस्ते फिल्म्स से आए उनके नए गीत जंजाल में भी उनकी आवाज ने कमाल ढाया, गीत में मेल वॉइज़ उत्तराखंडी गायक राकेश पंवार(Rakesh Panwar) ने दी है जिसके बेहतरीन लिरिक्स सतेंद्र रावत ने लिखे हैं, और संगीत वीरेंद्र नेगी द्वारा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पुष्पा मूवी का क्रेज,बना दिया सुपरहिट सॉन्ग का गढ़वाली वर्जन।
गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, पूरे गीत में दंपत्ति के बीच हो रही प्यारी सी नोक-झोंक को गीत के माध्यम से दर्शाया गया है, यह गीत अमूमन हर दंपत्ति को रिलेट करता है, जिस वजह से यह गीत दर्शकों की पसंद बना हुआ है,नमस्ते फिल्म्स(Namaste Films) के निर्माता प्रकाश गुसांई और सिंपल जी दर्शकों के मनोरंजन और पसंद को ध्यान में रखते हुए नए-नए कॉन्सेप्ट लेकर आते रहते हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जाता है, और अब उनके इस गीत को भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
यहां देखिए पूरा गीत:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।