ओम तरोनी के इस गीत के दीवाने हुए दर्शक, यूट्यूब पर लाखों व्यूज का आंकड़ा किया पार।

0
264
ओम तरोनी के इस गीत के दीवाने हुए दर्शक, यूट्यूब पर लाखों व्यूज का आंकड़ा किया पार।

बाडुली फिल्म्स से आए गीत यार तेरू थानेदार मार्केट में मचा रहा धूम, गीत में उत्तराखंड के सिंगम ओम तरोनी का लुक और जबरदस्त अभिनय के दीवान हुए दर्शक, यूट्यूब पर हो रही व्यूज की बौछार.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पुष्पा मूवी का क्रेज,बना दिया सुपरहिट सॉन्ग का गढ़वाली वर्जन।

उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, और यह जगजाहिर है, उन्हीं में एक हैं ओम तरोनी(Om Taroni) जिन्होंने उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत होने के बाद भी अपने एक्टिंग के जुनून से मुंह नहीं फेरा, देश की रक्षा के साथ उन्होंने अपने सपने को पीछे नहीं छोड़ा, जिसकी बदौलत आज वो उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना- माना चेहरा बन चुके हैं, गढ़वाली गीत काली टिकि से इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले ओम तरोनी ने पहले ही गीत में सबका दिल जीत लिया, जिसके बाद उनकी  झोली मे कई गीत आए, अब हाल ही में उनका गीत यार तेरू थानेदार(Yaar Teru Thane Daar) रिलीज हुआ, जिसे लगातार दर्शकों से भरपूर प्यार मिला रहा है, गीत ने यूट्यूब पर लाखों व्यूज का आंकड़ा भी पार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: घागरी घूमे दे गीत रिलीज़,नए गायकों ने बनाया शानदार माहौल।

बाडुली फिल्म्स से रिलीज हुए इस गीत में ओम तरोनी और माही रावत(Mahi Rawat) लीड रोल में नजर आए, रियल लाइफ के हीरो ओम इस वीडियो में भी बेहद झकास लग रहे हैं, वीडियो में वे पहली बार पुलिस की वर्दी में नजर आए, यह कहना गलत नहीं होगा की ओम हर बार अपने लुक और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत जाते हैं,पुलिस की वर्दी में ओम काफी शानदार नजर आ रहे हैं,वीडियो का कांसेप्ट दहेज़ प्रथा को लेकर जोड़ा गया है जिसमें थानेदार बने ओम तरोनी मामले को सुलझाते हैं, वीडियो में ओम फाइटिंग सीन भी करते नजर आए,वीडियो को हैप्पी एंडिंग दी गई है.

यह भी पढ़ें: चाचा चांद मणि गीत हुआ रिलीज, चाचा की अदाकारी ने जीत लिया दिल।

यार तेरू थानेदार गीत में मोहन बिष्ट एवं अनिशा रांगड ने अपनी आवाज दी है,  विक्की जुयाल ने संगीत दिया है,सुभाष पांडे ने इसे रिदम दिया है,वीडियो का फिल्मांकन देवेंद्र नेगी एवं निर्देशन विजय भारती द्वारा किया गया है, यूट्यूब पर इस गीत को लाखों लोग देख चुके हैं, लगातार कंमेट बॉक्स पर दर्शक दोनों कलाकारों के अभिनय वा लुक की तारीफ कर रहे हैं.

यहां देखिए पूरा गीत:

https://youtu.be/x_VocilEHms

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।