फेमस एक्टर सलीम गौस का हुआ निधन,सिने जगत में शोक की लहर।

0
फेमस एक्टर सलीम गौस का हुआ निधन,सिने जगत में शोक की लहर।

सिने जगत के खलनायक किरदार को निभाने वाले फेमस एक्टर सलीम गौस (Salim Ghouse) का 70 की उम्र में निधन हो गया है, बीते दिन सीने में दर्द की शिकायत के चलते कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया,इस खबर से परिवार समेत बॉलीवुड में शोक की लहर है. 

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने किया खतरनाक स्टंट,लोगों को आई जंजीर की याद।

बॉलीवुड (Bollywood) में अपने खलनायक किरदार के लिए फेमस एक्टर सलीम गौस का 70 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है, दरअसल बीते दिन अभिनेता को सीने की दर्द की शिकायत के चलते उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उनका निधन हो गया, उनके निधन की खबर की जानकारी परिवार के सदस्यों से सामने आई. जिससे पूरे सिने जगत में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर स्टारर फिल्म जर्सी रिलीज, पहले दिन ही बॉयकॉट की मांग।

जानकारी के मुताबिक सलीम गौस (Salim Ghouse) के मौत की पुष्टि पत्नी अनीता सलीम ने की. अनीता ने कहा कि बुधवार की रात सलीम को सीने में दर्द का अनुभव होने के बाद, गुरुवार को कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया. साथ ही कहा कि वे बहुत स्वाभिमानी व्यक्ति थे, वे एक बहुमुखी अभिनेता ,मार्शल कलाकार, अभिनेता और निर्देशक थे.

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने ऐड करने से किया इंकार, जानिए वजह।

सलीम कई हिंदी फिल्मों के साथ कई टीवी शोज भी कर चुके हैं, उनके किरदार को हर बार पसंद किया जाता रहा है. खासतौर पर विलन के किरदार को, वे एक थिएटर आर्स्टिट थे, उन्होंने हिंदी समेत तेलगु, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी भाषाओं मेंं बनी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म स्वर्ग  नरक में एक छात्र के किरदार से की थी. उसके बाद धारावाहिक भारत एक खोज और सरदारी बेगम समेत सोल्जर जैसी फिल्मों में अभिनय से पहचान बनाई. सभी उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Runway 34 के दोनों ट्रेलर रिलीज़,सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version