तापसी पन्नू स्टारर फिल्म शाबाश मिट्ठू का पोस्ट रिलीज कर दिया गया है, और इसी के साथ बेसब्री से फिल्म की राह देख रहे उनके फैंस का रिलीजिंग डेट को लेकर इंतजार अब खत्म हो गया है.
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने किया खतरनाक स्टंट,लोगों को आई जंजीर की याद।
भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायॉपिक पर आधारित मोस्ट अवेटेड फिल्म शाबाश मिट्ठू(Shabaash Mithu) का आखिरकार पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, फिल्म में मिताली का रोल प्ले तापसी पन्नू ने किया है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा कि ‘एक सपने और उसे साकार करने की प्लानिंग वाली लड़की से ज्यादा पावरफुल कुछ नहीं है, यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसने इस ‘जेंटलमैन गेम’ में बल्ले से अपने सपने का पीछा किया,शाबाद मिट्ठू: द अनहर्ड स्टोरी ऑफ वूमेन इन ब्लू की अनसुनी कहानी 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में आने वाली है।”
यह भी पढ़ें: भूल भुलैया 2 का ट्रेलर रिलीज़,15 साल बाद स्क्रीन पर लौटेगी मंजुलिका।
इससे पहले मार्च के महीने में ‘शाबाश मिट्ठू’ के निर्माताओं ने फिल्म का एक टीज़र जारी किया था, 1 मिनट के इस टीज़र में अभिनेत्री तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) को एक स्टेडियम में दर्शकों की गर्जनों की आवाज़ के बीच कदम रखते हुए दिखाया गया था, टीजर को दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस मिला था,और अब इसके पोस्टर जारी होने के बाद से ही उनके फैंस को फिल्म की रिलीजिंग का बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की लाडली रखेगी बॉलीवुड में कदम,सरप्राइज के लिए फैंस हैं बेताब।
मिताली राज(Mithali Raj) की बात करें तो 23 साल के करियर में उन्होंने 4 बार वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट महिला टीम की मेजबानी की, वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 हजार रन बनाने वालीं एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, इस फिल्म में मिताली राज के करियर के बारे में बताया जाएगा, बड़े पर्दे पर सबको बताया जाएगा कि वह कैसे एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में अपने करियर में सफलता के शिखर तक जा पहुंची हैं.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।