ट्विटर के नए मालिक होंगे एलन मस्क, 44 अरब डॉलर में खरीदी कंपनी।

0
146
ट्विटर के नए मालिक होंगे एलन मस्क, 44 अरब डॉलर में खरीदी कंपनी।

टेस्ला CEO एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं,44 बिलियन डॉलर (लगभग 3369 अरब रुपए) में ट्विटर कंपनी को खरीद कर सब तरफ हलचल मचा दी है, ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने भारतीय समय के मुताबिक रात 12 बजकर 24 मिनट पर एक प्रेस रिलीज में मस्क के साथ हुई डील के बारे में जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: Redmi 10A भारत में हुआ लॉन्च, कम बजट में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स।

सोमवार को दिनभर एलन मस्क(Elon Musk) के ट्विटर को खरीदने के बारे में चर्चाएं चलती रहीं, इससे ट्विटर के शेयर में 6% का उछाल आया था, मस्क के हाथों में आने के बाद लोगों को कंपनी में बड़ी ग्रोथ की उम्मीद है, खुद मस्क भी कह चुके हैं कि ट्विटर में काफी पोटेंशियल है, साथ ही आपको बता दें कि टिट्वर(Twitter) के मालिक को लेकर चल रही इन खबरों को देखते हुए ट्विटर पर बहुत से लोग ट्वीट करके यह आशंका जता रहे हैं कि एलन ट्विटर के वर्तमान सीईओ पराग अग्रवाल(Parag Agarwal) को पद से हटा सकते हैं या कंपनी से बाहर कर सकते हैं, जिसको लेकर लोग कई तरह का मजाक भी बना रहे है,क्योंकि कहा जाता है कि एलन और पराग की खास बनती नहीं है, दोनों के बीच पहले भी ट्विटर वॉर देखने को मिल चुकी है.

यह भी पढ़ें: Realme का पहला AC भारत में लॉन्च, तपती गर्मी से मिलेगा छुटकारा।

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं, वे फ्रीडम ऑफ स्पीच के तरफदार हैं, ट्विटर को खरीदने की अपनी मंशा के पीछे भी उन्होंने यही वजह बताई थी कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्रीडम ऑफ स्पीच खतरे में है और वे सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह बनी रहे, बता दें कि एलन मस्क के मालिकाना हक वाली कंपनी बनने के बाद ट्विटर के सभी शेयर होल्डर्स को प्रत्येक शेयर के बदले 54.20 डॉलर यानी 4,148 रुपए कैश मिलेंगे, कंपनी में मस्क की पहले से ही 9 फीसदी की हिस्सेदारी थी, एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए और इसे अंतिम रूप देने के लिए कई दौर की बातचीत की.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।