भूल भुलैया 2 का ट्रेलर रिलीज़,15 साल बाद स्क्रीन पर लौटेगी मंजुलिका।

0
204

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया का पार्ट 2 बन रहा है,अक्षय कुमार की जगह फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे,कुछ दिन पहले ही फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था और आज दोपहर भूल भुलैया 2 का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है,ट्रेलर देखकर ऐसे लगता है जैसे कहानी के मात्र किरदार बदले गए हैं बाकी कहानी वही है।

23637-2bhool-bhulaiyaa-2-trailer-released-manjulika-to-return-to-the-screens-after-15-years

पढ़ें यह खबर: Bechari Teaser Out: करण और दिव्या की स्टोरी का सस्पेंस बरकरार,फैंस को बेसब्री से इंतजार।

15 साल पहले भूल भुलैया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी,आज भी फिल्म के कई सीन दर्शकों को याद हैं,फिल्म में अक्षय कुमार,राजपाल यादव,ओम पुरी और विद्या बालन जैसे कई कलाकारों ने काम किया था,अब इसी का दूसरा भाग बन रहा है,भूल भुलैया 2 का तीन मिनट बारह सेकंड का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है।

पढ़ें यह खबर: सचिन तेंदुलकर की लाडली रखेगी बॉलीवुड में कदम,सरप्राइज के लिए फैंस हैं बेताब।

ट्रेलर में तब्बू बोलते हुई दिखती हैं 15 साल बाद इस दरवाजे पर मंजुलिका ने दस्तक दी है,ट्रेलर में कॉमेडी और हॉरर दोनों का तड़का नजर आ रहा है,कार्तिक आर्यन के साथ किआरा आडवाणी का रोमांस और बाद में किआरा का ही मंजुलिका होने फिल्म में सस्पेंस बनाने में सफल रहा।

पढ़ें यह खबर: गजेंद्र राणा की आवाज का फिर चला जादू, दर्शक बोले वाह मजा आ गया।

ट्रेलर में कार्तिक आर्यन,तब्बू,किआरा और राजपाल यादव नजर आए,दूसरे पार्ट में भी राजपाल यादव पंडित के किरदार में नजर आ रहे हैं,संजय मिश्रा और राजपाल की जोड़ी थिएटर में दर्शकों को जरूर गुदगुदाएगी,देखना होगा कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार की जगह कितना कमाल कर पाते हैं ये तो फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही पता लग पाएगा।वैसे ट्रेलर देखकर दर्शकों की प्रतिक्रिया से तो यही लग रहा है कि इसमें अक्षय कुमार की कमी जरूर खलने वाली है,फिल्म का निर्देशन अनीस बाज्मी कर रहे हैं।

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भूल भुलैया 2 अगले महीने 20 तारिख को रिलीज़ हो रही है।

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।