गजेंद्र राणा की आवाज का फिर चला जादू, दर्शक बोले वाह मजा आ गया।

0
295
गजेंद्र राणा की आवाज का फिर चला जादू, दर्शक बोले वाह मजा आ गया।

उत्तराखंड के मशहूर गायक गजेंद्र राणा के स्वर में नया गीत चल दूया ब्यो कोला रिलीज हुआ है, गिंज्याली फिल्म्स से आए इस गीत से एक बार फिर गजेंद्र युवाओं के दिलों पर राज करने को तैयार हैं, गीत को यूट्यूब पर अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.

यह भी पढ़ें: घागरी घूमे दे गीत रिलीज़,नए गायकों ने बनाया शानदार माहौल।

गजेंद्र राणा(Gajendra Rana) उत्तराखंड के बेहद ही प्रतिष्ठत गायक हैं, एक दौर था जब हर शादी पार्टियों में उनके गीतों की धूम रहती थी, उनके गीत हर फंक्शन में चार चांद लगा देते थे , उनकी आवाज में कई सॉन्ग आए जिनमें कई डीजे पैटर्न रहे तो कई गीतों में जबरदस्त कॉन्सेप्ट देखने को मिलता था, उनके गाने की शैली आज भी उनको सबसे अलग पहचान देती है, गजेंद्र अपने इस संगीत के सफर में उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपर-डुपर हिट गीत दे चुके हैं, आज भी उनकी इस गायन शैली को पसंद किया जाता है और यही वजह है कि उनके हर गीत आज भी दर्शकों पर अपनी एक छाप छोड़ जाते हैं, ऐसा ही देखने को मिला उनके हाल ही में रिलीज हुए गीत चल दूया ब्यो कोला(Chal Duya Byo Kola) में जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: चाचा चांद मणि गीत हुआ रिलीज, चाचा की अदाकारी ने जीत लिया दिल।

गिंज्याली फिल्म्स से रिलीज चल दूया ब्यो कोला गीत से रॉकस्टार गजेंद्र राणा ने एक बार फिर साबित किया कि इंडस्ट्री में आए नए गायक उनका बाल भी बांका नहीं कर सकते, आज भी दर्शकों को उनके गीतों का इंतजार रहता है, उनके नए गीत की बात करें तो उनका यह गीत भी खूब पसंद किया जा रहा है, वीडियो में गजेंद्र हर बार की तरह अपने गीत का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं, गीत के कॉन्सेप्ट में प्रेमी अपनी प्रेमिका से शादी करने बात कर रहा है, और उन्हें के बीच हो रहे संवाद को इस पूरे गीत में दर्शाया गया है.

यह भी पढ़ें : मीना पंवार की आवाज में बेहद खूबसूरत गीत मैत की याद रिलीज, यहां देखें ।

उत्तराखंड में इन दिनों डीजे पैटर्न गीतों को पसंद किया जाता है, और लोगों की पसंद को देखते हुए गजेंद्र राणा एक से बढ़कर एक डीजे सॉन्ग लाकर अपने पहचान को बरकरार बनाए हुए है, उनके इस गीत को यूट्यूब पर अब तक हजारों लोग देख चुके हैं, और लगातार कमेंट बॉक्स में उनकी लेखनी और गायिकी की तारीफ कर रहे, इस गीत को V Cash ने संगीत दिया है, जिसका फिल्मांकन एवं संपादन अरूण फरासी ने किया है और प्रोड्यूस पप्पू रावत और विपिन पंवार द्वारा किया गया है.

यहां देखिए पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।