घागरी घूमे दे गीत रिलीज़,नए गायकों ने बनाया शानदार माहौल।

0
304
23605-2-ghagri-ghume-de-song-release-new-singers-created-a-wonderful-atmosphere

बाडुली फिल्म्स के बैनर तले नया गीत ‘घगरी घूमे दे’ऑडियो प्रमोशनल फॉर्मेट में रिलीज़ हो गया है,बाडुली फिल्म्स अब तक लाल शूट वाली,बकरु लीगे बाग़ और ठन ठन गोपाल जैसे कई सुपरहिट गीत दे चुका है।नए कलाकारों को मंच देने का सराहनीय प्रयास बाडुली फिल्म्स निरंतर कर रहा है।

23605-2-ghagri-ghume-de-song-release-new-singers-created-a-wonderful-atmosphere

पढ़ें यह खबर: चाचा चांद मणि गीत हुआ रिलीज, चाचा की अदाकारी ने जीत लिया दिल।

आज ही बाडुली फिल्म्स के बैनर तले शिवांशु मैंदोला और सुनील बिष्ट की आवाज में रिकॉर्ड गीत ‘घगरी घूमे दे’रिलीज़ हुआ है,गीत में लिरिक्स,कम्पोजिशन एवं संगीत शिवांशु मैंदोला के ही हैं,मिक्स मास्टर हिमांशु रावत ने किया है,ऑडियो प्रोमशनल फॉर्मेट को विकास उनियाल ने फिल्माया एवं सम्पादित किया है।

पढ़ें यह खबर: गढ़वाली गीत आखियों मा ने मचाई धूम, गायिकी की हो रही जमकर तारीफ।

डीजे पैटर्न पर बने इस गीत में दोनों ही गायक प्रमोशनल वीडियो में अपने गीत का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं,गीत को दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं,कुछ ही समय में गीत अच्छे व्यूज और दर्शकों की प्रसंशा पाने में सफल रहा है।घागरी घूमे दे गीत के दोनों ही गायक श्रोताओं के लिए नई आवाज हैं फिर भी श्रोता इनकी गायिकी को खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के माध्यम से दे रहे हैं।

पढ़ें यह खबर: हेमा सांगा की आवाज में आया दिल छू लेने वाला यह भजन आप भी सुनिए।

नए कलाकारों के लिए पहचान बनाना काफी मुश्किल काम होता है,घागरी घूमे दे गीत के दोनों ही गायक इस गीत से जरूर श्रोताओं के बीच अपनी ख़ास पहचान बनाने वाले हैं,किसी भी प्रतिभा को मंच देना सराहनीय कार्य होता है और इस काम को बाडुली फिल्म्स के निर्माता बखूबी निभा रहे हैं,नए कलाकारों को मंच देने के इनके प्रयास तारीफ़ के काबिल हैं।

यहाँ देखिए ‘घागरी घूमे दे’

https://youtu.be/h4B7cwFhBEQ

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।