शाहिद कपूर स्टारर फिल्म जर्सी रिलीज, पहले दिन ही बॉयकॉट की मांग।

0

लंबे समय से अपने कानूनी विवादों के बाद अब आखिरकार बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर स्टारर फिल्म जर्सी रिलीज हो गई है, और रिलीजिंग के पहले दिन ही इसे बॉयकॉट करने की मांगे सामने आ रही है, आगे जानिए वजह.

यह भी पढे़ं: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने ऐड करने से किया इंकार, जानिए वजह।

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर(Mrunal Thakur) के लीड रोल वाली फिल्म ‘जर्सी’(Jersey)लंबे इंतजार के बाद आखिकार आज यानि 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, कानूनी विवादों के चलते इस फिल्म की रिलीजिंग डेट कई बार टली भी, और अब रिलीज होने के बाद भी इस फिल्म को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, पहले ही दिन इस फिल्म को बॉयकॉट करने की खबरें सामने आ रही हैं, फिल्म के विरोध का कारण शाहिद कपूर द्वारा सुशांत सिंह राजपूत का मजाक उड़ाना है, लोगों का कहना हैं कि आईफा अवॉर्ड्स में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अपमान करने वाले शाहिद कपूर ही थे, ऐसे एक्टर की फिल्म को बॉयकॉट करना चाहिए, वहीं, कुछ लोग तो पूरे हिंदी सिनेमा यानी बॉलीवुड को ही बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पान मसला का ऐड करना अक्षय कुमार को पड़ा भारी, फैंस से मांगी माफी।

क्रिकेट को लेकर लोगों के अंदर रोमांच हमेशा ही बना रहता है, यहीं वजह है कि बॉलीवुड में क्रिकेट के ऊपर कई फिल्में बन चुकी हैं, जर्सी फिल्म में भी आपको यही देखने को मिलेगा, यह पूरी कहानी एक असफल क्रिकेटर अर्जुन (शाहिद कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बेटे के लिए टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपने सपने को पूरा करने का फैसला करता है.

यह भी पढ़ें: एकदूजे के हुए रणबीर-आलिया, यहां देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें।

शाहिद के साथ फिल्म में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी नजर आ रही हैं, फिल्म में शाहिद का क्रिकेट के लिए जूनून और संघर्ष दिखाया गया है, यह फिल्म शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) के लिए  बेहद खास है क्योंकि उनके पिता पंकज कपूर भी इस फिल्म में अहम किरदार में हैं, बता दें गौतम तिन्ननुरी(Gowtam Tinnanuri) ने ही नानी-स्टारर जर्सी (तेलुगु) बनाई थी और अब रिमेक फिल्म का जिम्मा भी उन्होंने अपने कंधे पर उठाया, निर्देशक ने कहानी को बखूबी पर्दे पर उतारा है, उन्होंने क्रिकेट के रोमांच के साथ इमोशन्स को अच्छे से दिखाया है, गौतम ने हार-जीत के अलावा रिश्तों का ताना-बाना भी अच्छे से बुना है, उन्होंने पति-पत्नी, बाप-बेटे और खिलाड़ी-कोच के रिश्ते को फिल्म में दिखाया है.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version