Redmi 10A भारत में हुआ लॉन्च, कम बजट में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स।

0
183
Redmi 10A भारत में हुआ लॉन्च, कम बजट में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स।

Redmi 10A भारत में लॉन्च हो गया है, यह पिछले साल लॉन्च हुए Redmi 9A का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे 10 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है.

 यह भी पढ़ें: Realme का पहला AC भारत में लॉन्च, तपती गर्मी से मिलेगा छुटकारा।

रेडमी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Redmi 10A को लॉन्च कर दिया है, Redmi 10A, पिछले साल लॉन्च हुए Redmi 9A का अपग्रेडेड वर्जन है, इसकी सेल 26 अप्रैल से शुरू होगी,Redmi 10A के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,499 रुपये है,  वहीं 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A33 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और जबरदस्त फीचर्स।

Redmi 10A फोन चारकोल ब्लैक, सी ब्लू, स्लेट ग्रे कलर में होगा, फोन में कंपनी 6.53 इंच का IPS डिस्प्ले दे रही है, जो सनलाइट मोड के साथ आता है, फोन में मिलने वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है, कैमरे की बात करें तो Redmi 10A में एक एलईडी फ्लैश के साथ एक 13-मेगापिक्सेल कैमरा है, सेल्फी के लिए सामने की तरफ 5-मेगापिक्सेल कैमरा है,फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 30 घंटे तक की कॉलिंग ऑफर करती है, फोन के रिटेल बॉक्स में आपको 10 वॉट का चार्जर मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Honor 20 Pro, Honor 20, Honor 20i ,स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स 

बता दें की कंपनी इसमें रैम बूस्टर फीचर भी दे रही है, इसकी मदद से रैम को बढ़ाकर 5जीबी तक किया जा सकता है, प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक हीलियो G25 चिपसेट दिया गया है, ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।