चाचा चांद मणि गीत हुआ रिलीज, चाचा की अदाकारी ने जीत लिया दिल।

0
चाचा चांद मणि गीत हुआ रिलीज, चाचा की अदाकारी ने जीत लिया दिल।

गिंज्याली फिल्म्स के बैनर तले धर्मेंद्र तरंगी के स्वर में नया गीत चाचा चांद मणि रिलीज हुआ है, डीजे पैटर्न पर तैयार इस गीत को दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

यह भी पढ़ें:मीना पंवार की आवाज में बेहद खूबसूरत गीत मैत की याद रिलीज, यहां देखें ।

उत्तराखंडी गायक धर्मेंद्र तरंगी की आवाज में यूं तो कई उत्तराखंडी गीत आ चुके हैं, जिसे आप लोगों ने अपना प्यार भी दिया, ड्यूटी बॉर्डर मा, कालों मा महाकाल जैसे गीतों को अपनी आवाज से सजाने वाले धर्मेंद्र एक बार फिर आप लोगों के बीच अपने चाचा चांद मणि गीत(Chacha Chand Mani) की प्रस्तुति लेकर आए हैं, जिसे यूट्यूब पर हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

यह भी पढ़ें: गढ़वाली गीत आखियों मा ने मचाई धूम, गायिकी की हो रही जमकर तारीफ।

चाचा चांद मणि गीत को गाने के साथ इसके लिरिक्स भी धर्मेंद्र तरंगी(Dharmendra Tirangi) ने लिखे हैं, जिसे संगीत ज्योति प्रकाश पंत ने दिया, गीत को डीजे पैटर्न पर तैयार किया गया है, गीत का कॉन्सेप्ट का अंदाजा तो आप इसके नाम से ही लगा चुके होंगे, जी हां पूरा गीत चाचा चांद मणि पर आधरित हैं जो एक शराबी है, जो पूरे गीत में ही नशे में दिखाई दे रहा है, जिसे धर्मेंद्र समझाते हुए नजर आ रहे हैं और उनके बीच हो रही बातचीत को इस गीत में दर्शाया गया है,बता दें गीत में चाचा की भूमिका पवन कुमार नगवान ने निभाई है, उनके अभिनय ने गीत में जान डालने का काम किया है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूट रहा ब्वारी बंगाली गीत, आप भी सुनिए।

उत्तराखंड में इन दिनों देखा जाए तो दर्शक डीजे पैटर्न सॉन्ग ज्यादा पसंद कर रहे हैं, और पब्लिक डिमांड की वजह से इन दिनों उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में डीजे सॉन्ग्स की भरमार है, यही वजह है कि गिंज्याली फिल्म्स(Ginjyali Films) से आए इस गीत को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं, गीत का फिल्मांकन एवं संपादन राम कौशल ने किया है और प्रोड्यूस पप्पू रावत और विपिन पंवार द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा गीत:  

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version