कहते हैं बेटियों का असली घर उनका ससुराल होता है, जिसके लिए उसे अपना घर, माता-पिता, परिवार और कई बार अपना शहर, गांव भी छोड़ना पड़ता है, ससुराल के इस सफर में उस बेटी को पल- पल अपने परिवार की याद आती हैं, जिसे यमुनोत्री फिल्म्स से आए नए गीत मैत की याद में दर्शाया गया है, जिसे उत्तराखंडी गायिका मीना पंवार ने अपनी आवाज दी है.
यह भी पढ़ें: गढ़वाली गीत आखियों मा ने मचाई धूम, गायिकी की हो रही जमकर तारीफ।
उत्तराखंड की जानी-मानी गायिका मीना पंवार(Meena Panwar) जिन्होंने कई उत्तराखंडी गीतों में अपनी आवाज की मिठास दी है, उनकी मिठ्ठी आवाज हर गीत में चार चांद लगा देती है, उनकी गायिकी को काफी पंसद किया जाता है,औ अब इसी कड़ी में उनका यमुनोत्री फिल्म्स से नया गीत मैत की याद(Mait Ki Yaad) रिलीज हुआ जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हेमा सांगा की आवाज में आया दिल छू लेने वाला यह भजन आप भी सुनिए।
मैत की याद गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है, गीत को अपने स्वर देने के साथ ही इसके लिरिक्स भी मीना पंवार ने लिखे हैं, जिसे अशुतोष मेहरा और हिमांशु रावत ने अपने संगीत से सजाया, वीडियो की बात करें तो इसमें मीना पंवार अपने माइके को याद कर रही हैं अपने इस गीत के माध्यम से उन्होंने ससुराल में मौजूद उन सभी बेटियों की पीड़ा को बताया है जो अपने परिवार, गांव घरों से जुड़ी सभी बातों को बेहद याद करती हैं,
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूट रहा ब्वारी बंगाली गीत, आप भी सुनिए।
यमुनोत्री फिल्म्स हर बार अपने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ता, समय समय पर अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा है और अब इससे रिलीज हुए इस नए गीत को भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, जिसका फिल्मांकन एवं संपादन प्रदीप चमोली ने किया है, और प्रोड्यूस सुरेश प्रसाद वा को- प्रोड्यूस प्रकाश गुसांई द्वारा किया गया है.
आप भी सुनिए मैत की याद गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।