गढ़वाली गीत आखियों मा ने मचाई धूम, गायिकी की हो रही जमकर तारीफ।

0
528
गढ़वाली गीत आखियों मा ने मचाई धूम, गायिकी की हो रही जमकर तारीफ।

उत्तराखंड के उभरते हुए गायक गजेंद्र सिंह का हाल ही रिलीज गीत आखियों मा ने रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली हैं, यूट्यूब पर इस गीत को हजारों लोग देख चुके हैं, गीत को गिंज्याली फिल्म्स से जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: हेमा सांगा की आवाज में आया दिल छू लेने वाला यह भजन आप भी सुनिए।

उत्तराखंडी गायक गजेंद्र सिंह का नया गीत आखियों मा (Aankhiyon Maa) रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, लोग उनके गीत और गाने के अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं, इस गीत को गिंज्याली फिल्म्स से जारी किया गया, गीत में अपने स्वर देने के साथ ही खूबसूरत लिरिक्स भी गजेंद्र सिंह (Gajendra Singh) ने लिखे हैं,  जिसे संगीत विनोद मंगोली द्वारा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूट रहा ब्वारी बंगाली गीत, आप भी सुनिए।

गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, गीत में गजेंद्र अपनी प्रेमिका को याद करते हुए उसकी तारीफ करते नजर आए, साथ ही अपने गीत का आनंद लेते हुए भी नजर आ रहे हैं, उनके अंदाज ने दर्शकों को पूरा वीडियो देखने में मजबूर किया, हर बार अलग अलग रचनाएं लेकर आने वाली गिंज्याली फिल्म्स ने इस बार भी दर्शकों का दिल जीत लिया, बता दें वीडियो का डायरेक्शन और प्रोड्यूस गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) के निर्माता पप्पू रावत और विपिन पंवार ने किया है और संपादन विकास उनियाल द्वारा किया गया है.

यहां देखिए आखियों मा गीत:

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।