चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया इस बार संकट मोचन भगवान हनुमान का जन्मोत्सव 16 अप्रैल 2022 का खूब धूम धाम से मनाया गया, जिस अवसर पर हिमाद्री फिल्म्स से हनुमान जी का भजन रिलीज किया गया है, इस भजन को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूट रहा ब्वारी बंगाली गीत, आप भी सुनिए।
हिमाद्री फिल्म्स समय समय पर अपने दर्शकों के लिए अलग- अलग कॉन्सेप्ट लेकर आता है, फिर चाहे हो धमाकेदार गढ़वाली गीत हों या फिर भजन, उनकी नई नई रचनाओं के कारण ही दर्शकों को उनके गीतों का बेसब्री से इंतजार भी रहता है, और अब इसी कड़ी में उनका नया भजन हनुमान जी(Hanuman Ji) रिलीज हुआ है, जिसे उत्तराखंडी गायिका हेमा सांगा बिष्ट(Hema Sanga Bisht) ने अपनी आवाज से सजाया, भजन के खूबसूरत लिरिक्स संतोष गौर ने लिखे हैं, जिसे संगीत विनोद चौहान द्वारा दिया गया.
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही छाया मेरी बांद आशा गीत, यूट्यूब पर हजारों व्यूज की बौछार ।
वीडियो की बात करें तो इसमें हेमा सांगा और उनके साथ मौजूद सभी महिलाएं हनुमान जी की भक्ति में मगन हैं, वीडियो में मौजूद सभी महिलाओं की कुमाउंनी वेशभूषा ने वीडियो को और भी खूबसूरत बनाया, बता दें कि हनुमान जयंती भगवान हनुमानजी के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है, इस दिन भक्त बजरंगबली के नाम का व्रत रखते हैं,हर साल हनुमान जयंती चैत्र मास (हिन्दू माह) की पूर्णिमा को मनाई जाती है, हालांकि कई जगहों पर यह पर्व कार्तिक मास (हिन्दू माह) के कृष्णपक्ष के चौदवें दिन भी मनाई जाती है, इस साल चैत्र मास की पूर्णिमा 16 अप्रैल को बड़े धूम धाम से यह पर्व मनाया गया.
यह भी पढ़ें: युवाओं का दिल धड़काने आई अजय की रामकली,रिलीज़ हुआ वीडियो।
हेमा सांगा बिष्ट उत्तराखंड के अल्मोड़ा की उभरती हुई गायिका हैं, जिन्होंने अपने पहले गीत स्वाणु मुलुक से उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री की थी जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला और अब इनका यह नया भजन रिलीज हुआ है जिसे भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला रहा है, हनुमान जी के इस खूबसूरत भजन का डायरेक्शन नवनीश रूहेला ने किया है कैमरा वर्क गोविंद बिष्ट ने संभाला, जिसका संपादन शुभम नेगी ने किया और प्रोड्यूस नीलिमा मिश्रा, प्रकाश मिश्रा द्वारा किया है.
यहां सुनिए पूरा भजन:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।