उत्तराखंड के युवा गायक अरविंद पंवार की आवाज में आया गीत ब्वारी बंगाली(Bwari Bangali) दर्शकों की पसंद बना हुआ है गिंज्याली फिल्म्स से रिलीज हुए इस गीत को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं, यूट्यूब पर आते ही यह गीत वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही छाया मेरी बांद आशा गीत, यूट्यूब पर हजारों व्यूज की बौछार ।
गिंज्याली फिल्म्स से आए गीतों को दर्शक काफी पसंद करते हैं, फैंस को उनके गानों का बेसब्री से इंतजार भी रहता हैं, और यही वजह है कि गिंज्याली फिल्म्स के प्रति दर्शकों का यह प्यार ही उनके बैनर से आए हर गीतों को हिट कर देता है, और अब इसी कड़ी में उनके बैनर तले हाल में रिलीज हुए गीत ब्वारी बंगाली को भी खूब पसंद किया जा रहा है, जिसके बोल उत्तराखंड के युवा गायक अरविंद पंवार(Arvind Panwar) ने लिखे हैं, और संगीत सुरेंद्र नेगी द्वारा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: युवाओं का दिल धड़काने आई अजय की रामकली,रिलीज़ हुआ वीडियो।
अरविंद पंवार के इस म्यूजिक वीडियो में उनके साथ सोनाली नेगी, जितेंद्र चमियाल, निकिता रावत और सुखवीर नेगी नजर आए, गीत के कॉन्सेप्ट की बात करें जो काफी मजेदार है जिसमें अरविंद पहाड़ी लड़की से प्यार में मिले धोखे के बाद उनसे भरोसा उठने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं, वीडियो में सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने की अच्छी कोशिश की, अरविंद पंवार इससे पहले भी बनारसी साड़ी, जाण रंग रूट मा, फोड़ कपाली जैसे कई गीतों में अपनी आवाज दे चुके हैं, जिन्हें दर्शकों से भरपूर प्यार मिला और अब उनके इस गीत को भी अच्छा रिस्पांस मिला रहा है, जिसका फिल्माकंन प्यार सिंह रावत ने किया है प्रोड्यूस पप्पू रावत, विपिन पंवार ने किया और संपादन राम कौशल द्वारा किया गया है.
यहां गीत पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।