रिलीज होते ही छाया मेरी बांद आशा गीत, यूट्यूब पर हजारों व्यूज की बौछार ।

0

उत्तराखंड की जानी-मानी गायिका बबली उनियाल और गायक सूरज कोठारी की आवाज में आया गीत मेरी बांद आशा इन दिनों दर्शकों की पसंद बना हुआ है, गिंज्याली फिल्म्स से आए इस गीत को लेकर दर्शक लगातार कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं, आप भी सुनें यह बेहतरीन गीत और आगे जानिए इस गीत से जुड़ी कुछ खास बातें.  

यह भी पढ़ें: युवाओं का दिल धड़काने आई अजय की रामकली,रिलीज़ हुआ वीडियो।

गिंज्याली फिल्म्स से जारी हुए म्यूजिक वीडियो मेरी बांद आशा(Meri Band Aasha)को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, गीत में उत्तराखंड की चर्चित गायिका बबली उनियाल और गायक सूरज कोठारी(Suraj Kothari) ने अपने स्वर दिए हैं, जिसे संगीत वी-केश द्वारा दिया गया है, दोनों गायिकों की आवाज को पसंद किया जा रहा है, और यही वजह है कि दर्शक लगातार कमेंट बॉक्स में तारीफ करते नहीं थक रहे, बता दें बबली उनियाल(Babli Uniyal) इससे पहले भी कई गीतों को अपनी आवाज से सजा चुकी हैं, और ये कहना गलत नहीं होगा कि इस गीत में भी उनकी आवाज ने गीत को बेहद खूबसूरत अंदाज दिया.

यह भी पढ़ें:   अनिशा रांगड़ का मैन जापान जाण गीत रिलीज़ होते ही बटोर रहा सुर्खियां,पढ़ें रिपोर्ट।

इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया है, जिसमें दोनों ही गायिकों ने उम्दा अंदाज में अपनी गायिकी से गीत को कंप्लीट किया, इसके कॉन्सेप्ट की बात करें तो इसमें  प्रेमी- प्रेमिका के बीच हो रही बातचीत को दर्शाया गया है, जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपना प्यार जताते  हुए उसकी तारीफ करते हुए नजर आया, इस पर प्रेमिका का क्या रियक्शन रहता है ये हम आपको नहीं बताने वाले इसके लिए आपको पूरा वीडियो ही देखना होगा.

यह भी पढ़ें: नेहा भंडारी मचा रही हैं उत्तराखंड इंडस्ट्री में धमाल,देखिए ये शानदार वीडियो।

गिंज्याली फिल्म्स(Ginjyali Films) के निर्माता विपिन पंवार और पप्पू रावत हर बार अपने फेंस के लिए नई-नई रचानाएं लेकर आते हैं, दर्शकों को भी उनके गीतों का बेसब्री से इंतजार रहता है, हर बार अपने अलग अवधारणा से मनोरंजन करने वाला गिंज्याली फिल्म्स इस बार भी अपनी इस प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा.

यहां देखिए पूरा गीत: 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version