उत्तराखंड संगीत जगत की हिट मशीन एक बार फिर दर्शकों के बीच नया गीत लेकर आ गई है,जी हाँ हम बात कर रहे हैं युवा दिलों पर राज करने वाली जोड़ी संजय भंडारी और अनिशा रांगड़ की।हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले इनका नया गीत रामकली रिलीज़ हो गया है।
पढ़ें यह खबर: अनिशा रांगड़ का मैन जापान जाण गीत रिलीज़ होते ही बटोर रहा सुर्खियां,पढ़ें रिपोर्ट।
हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले नया म्यूजिक वीडियो ‘रामकली’ रिलीज़ हुआ है,संजय भंडारी और अनिशा रांगड़ की जोड़ी एक बार फिर श्रोताओं की पसंद का गीत लेकर आई है,गीत के बोल संजय भंडारी और गौतम पंवार ने लिखे हैं,संजय भंडारी ने हाल ही में अपने गीतों का शतक भी पूरा किया है,गीत को थिरका देने वाला म्यूजिक डीजे ए वायरस ने दिया है।
पढ़ें यह खबर: भूल भुलैया 2 का टीज़र रिलीज़,कार्तिक आर्यन ने अक्षय को किया रिप्लेस।
संजय भंडारी के गीत श्रोताओं की जुबान पर आसानी से चढ़ जाते हैं,रामकली गीत भी संजय की रचनात्मकता को दर्शाता है,गीत गढ़वाली भाषा में है लेकिन संजय ने इसमें हिंदी शब्दों का भी बड़ी सरलता से प्रयोग किया है,लैला तेरी मजनू,और बाहुबली जैसे शब्द गीत में जान डालने का काम करते हैं।बात करें वीडियो की तो वीडियो में अजय सोलंकी और रूचि रावत मुख्य भूमिका में हैं।
पढ़ें यह खबर: नेहा भंडारी मचा रही हैं उत्तराखंड इंडस्ट्री में धमाल,देखिए ये शानदार वीडियो।
हिंदुस्तान में जैसे लैला मजनू की लव स्टोरी प्रसिद्ध है इस गीत से लगता है उत्तराखंड में रामकली लम्बे समय तक याद किए जाने वाली है,संजय भंडारी ने अपनी रचना से रामकली की तुलना लैला की मजनू से कर दी है,वीडियो का कांसेप्ट काफी शानदार है ,वीडियो की शुरुआत में अजय सोलंकी अपने दोस्तों के साथ खड़े हैं और उनके दोस्त लव सॉन्ग गाकर उन्हें चिढ़ा रहे हैं,फिर एंट्री होती है संजय भंडारी की जो कहते हैं मेरे भाई को क्यों चिढ़ा रहे हो जैसे मजनू की लैला है वैसे ही मेरे भाई की रामकली भी है,फिर रथ पर सवार होकर एंट्री मारती हैं रामकली।
वीडियो का फिल्मांकन देवेंद्र नेगी ने किया है और संपादन गुरु(सचिन शर्मा) ने किया है,वीडियो का निर्देशन विजय भारती ने किया है,विजय भारती हर बार अपने निर्देशन से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं,रामकली वीडियो का कांसेप्ट और कलाकारों के डांस स्टेप्स काबिलेतारीफ़ हैं,आगे की कहानी आपको वीडियो देखकर समझ आ ही जाएगी।
देखिए रामकली वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।