‘KGF Chapter-2’ हुई रिलीज, पहले ही दिन की ताबड़तोड़ कमाई।

0

एक्टर यश के साथ संजय दत्त और रवीना टंडन स्टारर फिल्म KGF Chapter 2 ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है, इस फिल्म को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है, यदि आप भी केजीएफ के दिवाने हैं, तो यहां फिल्म से जुड़े हर एक अपडेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भूल भुलैया 2 का टीज़र रिलीज़,कार्तिक आर्यन ने अक्षय को किया रिप्लेस।

मच अवेटेड फिल्म KGF Chapter-2 रिलीज हो गई है, फिल्म ‘केजीएफ 2’ अपनी मूल भाषा कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हो चुकी है,  फिल्म का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने वाले फैंस अब सोशल मीडिया पर ‘केजीएफ चैप्टर 3’ की मांग कर रहे हैं, फैंस को रॉकस्टार यश उर्फ रॉकी भाई का कैरेक्टर काफी पसंद आ रहा है, बता दें कि KGF के रिलीजिंग के बाद से ही ट्वीटर पर KGF chapter 2 का हैशटैग काफी ट्रेंडिंग हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Runway 34 के दोनों ट्रेलर रिलीज़,सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म।

फिल्म के हिंदी वर्जन ने रिलीज से एक दिन पहले ही 20 करोड़ रुपये के टिकट बेचे हैं, हिंदी दर्शकों के बीच केजीएफ 2 को लेकर दीवानगी के चलते फिल्म को उत्तर भारत में 4400 से अधिक स्क्रींस पर रिलीज किया गया, जबकि दक्षिण भारत में सिर्फ 2600 स्क्रींस पर इस फिल्म को रिलीज किया गया था, प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म रॉकी (यश) की कहानी है, जो अनाथ है, ‘केजीएफ’ में दिखाया गया है कि कैसे वो गरीबी से उठकर सोने की खान का राजा बन जाता है, बता दें इस फिल्म का पहला पार्ट KGF CHAPTER 1 साल 2018 में रिलीज हुआ था और रिलीज के बाद यह कन्नड़ इंडस्ट्री की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी, फिल्म का पहला भाग जहां खत्म हुआ था, बस वहीं से इस नए चैप्टर की शुरुआत की गई है.

यह भी पढ़ें: सोनम कपूर के घर हुई चोरी, करोड़ों का कैश और गहने ले गए चोर।

इस फिल्म में एक्शन के साथ इमोशन का एक परफेक्ट बैलेंस बना है, जिसमें आपको मार धाड़, एक्शन, एंटरटेनमेंट और इमोशन सभी कुछ मिलेगा, इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड कमाई करने की उम्मीद की जा रही है, लेकिन अपनी कमाई से लोगों को चकित करने से पहले ही ‘केजीएफ 2’ ने एक नया आयाम हासिल कर लिया है, इस फिल्म ने कोविड के बाद 4000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version