अक्षय कुमार की 2007 में आई फिल्म भूल भुलैया का पार्ट 2 बनने जा रहा है,फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ हो गया है,खिलाडी कुमार के फैंस टीज़र देखकर खुश नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि फिल्म में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया है।ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया।
पढ़ें यह खबर: हल्द्वानी की दो बहनों को Zee Tv से आया कॉल, शो में हुआ चयन।
भूल भुलैया 2 का टीजर टी सीरीज ने रिलीज़ किया है,1 मिनट से भी कम के टीजर में कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार के अंदाज में स्क्रीन पर नजर आए,पहले पार्ट में जबरदस्त काम करने वाले राजपाल यादव भी टीज़र में अपने पुराने अंदाज में नजर आए,कमेंट बॉक्स में जितनी टीज़र की तारीफ़ हैं उससे अधिक व्यूवर्स ने ये लिखा है कि पार्ट 2 में भी अक्षय कुमार होने चाहिए था फिर फिल्म देखने में ज्यादा मजा आता।
पढ़ें यह खबर: Runway 34 के दोनों ट्रेलर रिलीज़,सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म।
टायटल ट्रैक के साथ कार्तिक आर्यन के लुक को रिवील किया गया है,कार्तिक में अक्षय की झलक साफ़ नजर आ रही है,भूल भुलैया को प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था और इसका पार्ट 2 अनीश बाजमी डायरेक्ट कर रहे हैं.फिल्म की कास्टिंग को भी बदला गया है।पहले पार्ट में अक्षय कुमार,विद्या बालन,अमीषा पटेल,शाहनी आहूजा,परेश रावल और राजपाल यादव थे जबकि पार्ट 2 में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन को रखा गया है,फिल्म में कियारा आडवाणी,तब्बू और राजपाल यादव होंगे।
पढ़ें यह खबर: चंपावत की बेटी ने किया कमाल, मिस उत्तराखंड 2022 का खिताब किया अपने नाम।
भूल भुलैया अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म रही है,यूट्यूब पर ही इसे 42 मिलियन बार देख चुके हैं,फिल्म के कई सीन अभी भी सोशल मीडिया पर दर्शकों को लोटपोट कर देते हैं,पार्ट 2 के प्रीमियर लांच पर इसके निर्देशक ने कहा था कि भूल भुलैया 2 को अलग मोड़ दिया गया है,अभी टीज़र ही रिलीज़ किया गया है देखना होगा इसके ट्रेलर में क्या कुछ नजर आता है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी सफल हो पाती है।आपको बात दें कि भूल भुलैया पार्ट 2 अगले महीने 20 तारीख को रिलीज़ होने वाली है।
देखिए टीज़र।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।