हल्द्वानी की दो बहनों को Zee Tv से आया कॉल, शो में हुआ चयन।

0
133
हल्द्वानी की दो बहनों को Zee Tv से आया कॉल, शो में हुआ चयन।

हल्द्वानी की दो बहनों का Zee Tv के शो DID में चयन हो गया है, बेटियों की इस उपलब्धि से घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

यह भी पढ़ें: चंपावत की बेटी ने किया कमाल, मिस उत्तराखंड 2022 का खिताब किया अपने नाम।

उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, कमी है तो बस उसे पहचनाने की, उत्तराखंड के बच्चे आज ना केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में अपनी कामयाबी का परचम लहरा रहे हैं, इसी कड़ी में अब हल्द्वानी(Haldwani) की दो बहनों का नाम भी शामिल हो गया है, इन दोनों बहनों का चयन डांस इंडिया डांस(Dance India Dance)शो के लिए हो गया है.

यह भी पढ़ें: मसूरी पहुंचे एक्टर विक्की कौशल, उत्तराखंड की इस बेटी के साथ आए नजर।

भूमि पलड़िया(Bhoomi Paladiya) और प्रकृति पलड़िया(Prakrti Paladiya) का चयन रियालटी शो डांस इंडिया डांस के लिए हुआ है, अब दोनों बहनों जल्द ही डीआईडी में जादू बिखेरती नजर आएंगी, बेटियों की इस उपलब्धि से बधाई देने वालों का तांता लग गया है, जानकारी के अनुसार बिरला स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा सातवीं की छात्रा भूमि पलड़िया ने ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो डांस इंडिया डांस के ऑडिशन को पास कर लिया,  जिसके बाद उन्हें डीआईडी से बुलावा आया है, उनके अलावा सोल्जर किड्स केयर के कक्षा तीन में पढ़ने वाली प्रकृति पलड़िया को भी डीआईडी में चयनित होने का मौका मिला है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें.