गर्मियों के इस मौसम में Realme आप लोगों को इस तपती गर्मी से राहत देने को तैयार है, जी हां Realme ने गर्मी के मौसम के लिए लेटेस्ट एसी डिजाइन किया है, यह कन्वर्टिबल एसी 55 डिग्री सेल्सियस के पीक टैम्प्रेचर पर भी रूम को ठंडा कर सकता है, यह तीन कूलिंग मोड्स के साथ आता है, जो हर यूजर के लिए परफेक्ट कूलिंग एंबियंस तैयार करता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A33 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और जबरदस्त फीचर्स।
Realme TechLife ने आज बुधवार को भारत में अपना कंवर्टिवल एयर कंडीशनर लॉन्च किया है, Realme TechLife के इस एसी को लेकर दावा है कि 55 डिग्री की गर्मी में भी काम करेगा और कमरे को ठंडा रखेगा, इस AC में अल्टर कूलिंग नाम का एक फीचर है जो कि कमरे में मौजूद लोगों की हिसाब से ही कमरे को ठंडा करता है, इस प्रकार बिजली की बचत भी होती है, एसी में फास्ट, प्रीसाइज और एफिशियंट कूलिंग ऑपरेशन्स के लिए इन्वर्टर कंप्रेसर तकनीक दी गई है.
Honor 20 Pro, Honor 20, Honor 20i ,स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
आपको बता दें कि इस एसी को लेकर यह भी दावा है कि इसमें ऑटोमेटिक क्लिनिंग सिस्टम है जो कि धूल आदि को फिल्टर करता है, Realme TechLife के तहत लॉन्च होने वाला यह पहला एसी है, इससे पहले कंपनी ने सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन लॉन्च की है.
यह भी पढ़ें: कल से बंद हो सकते हैं फेसबुक,ट्विटर जैसे सोशल मीडिया एप्प,जानें क्या है वजह।
Realme कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर की नई रेंज फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा दी गई है, यह रेंज 1 टन और 1.5 टन क्षमता के साथ आते हैं, Realme TechLife एसी के 1 टन मॉडल की कीमत 27,790 रुपये और 1.5 टन मॉडल की कीमत 30,999 रुपये है, इन दोनों मॉडल के साथ 4-स्टार की रेटिंग है, वहीं 5-स्टार रेटिंग के साथ 1.5 टन वाले मॉडल की कीमत 33,490 रुपये रखी गई है, एसी की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।