अनिशा रांगड़ और धनराज शौर्य का यह धुआंधार गीत आप भी सुनें और आनंद लें।

0
अनिशा रांगड़ और धनराज शौर्य का यह धुआंधार गीत आप भी सुनें और आनंद लें।

उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक धनराज शौर्य और गायिका अनिशा रांगड़ एक बार फिर आप लोगों को झूमाने तैयार हैं, नमस्ते फिल्म्स से उनका नया गीत रिलीज हुआ है, जो रिलीज होने के बाद से ही खूब धमाल मचा रहा है, आप भी देखें यह गीत और जानिए इस गीत से जुड़ी कुछ खास बातें.

यह भी पढ़ें: ब्वगठया मारी वीडियो में एक बार फिर पन्नु के अभिनय ने किया गदगद,लाखों की बना पसंद।

नमस्ते फिल्म्स के बैनर तले अब तक ना जाने कितने गीत रिलीज हो चुके हैं जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है, घागरी को घेरो, ब्वगठया मारी जैसे कई सुपरहिट गीत दे चुका नमस्ते फिल्म्स एक बार फिर आप लोगों के बीच अपने नए गीत हाथ हिलोंदी(Hath Hilondi) की धमाकेदार प्रस्तुति लेकर आया है, जिसमें उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक धनराज शौर्य और युवाओं के दिलों में राज करने वाली अनिशा रांगड़(Anisha Ranghar) की जोड़ी ने अपनी आवाज दी है, दोनों ही गायकों के लाजवाब गायिकी ने गीत में चार चांद लगाए, जिसको रुहान भारद्वाज और राहुल सैनी ने बेहतरीन संगीत देकर शोभा बढ़ाई.

यह भी पढ़ें: शकुंतला रमोला का भोलेनाथ जागर रिलीज़,कमेंट में भक्तों ने लगाए जय भोले के नारे।

वीडियो में आकाश नेगी(Aakash Negi ) के साथ गुंजन तिवारी(Gunjan Tiwari) की जोड़ी लीड रोल में दिखी, आकाश ने हर बार की तरह अपने डांस से दर्शकों का दिल जीता, वहीं गुंजन के अभिनय ने दर्शकों का समा बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी, यह गीत एक प्रेमी कपल पर आधारित है, जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका की तारीफ करते हुए नजर आ रहा है,  इससे पहले इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया था जिसके जबरदस्त रिस्पांस के बाद अब इसका वीडियों भी रिलीज किया गया है, देखना दिलचस्प होगा दर्शक अब इसके वीडियो को कितना पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: तैयार रहिए अमित और गुंजन लेकर आ रहे हैं चैत्वाली 3,होने वाला है फिर धमाल।

युवा दर्शकों की पसंद बनी अनिशा रांगड़ और धनराज शौर्य(Dhanraj Saurya) की गायिकी को काफी पसंद किया जाता है, इनकी आवाज में कई ऐसे धमाकेदार गीत आए जो काफी सुपर-डुपर भी रहे, और अब अपने इस गीत से भी एक बार फिर आप लोगों के बीच धमाल मचाने तैयार हैं, बता दें कि इस धुआंधार वीडियों का फिल्माकंन विजय भारती द्वारा किया गया है, मार्केटिंग मैनेजमेंट प्रदीप गुसाईं एवं विपिन गुसाईं ने संभाला है, प्रोड्यूस प्रकाश गुसाईं एवं  सिम्पल ने किया जिसका संपादन दीपक रावत द्वारा किया है.

आप भी देखें हाथ हिलोंदी गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version