Samsung Galaxy A33 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और जबरदस्त फीचर्स।

0
146
Samsung Galaxy A33 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और जबरदस्त फीचर्स।

सैमसंग ने Galaxy A सीरीज के एक और स्मार्टफोन की कीमत भारत में रिवील कर दी है, पिछले दिनों लॉन्च हुए Galaxy A53 5G और Galaxy A73 5G के बाद अब Galaxy A33 5G की कीमत कंपनी ने ऑफिशियल साइट पर रिवील की है,आगे जानिए सैमसंग के इस मस्त वाटरप्रूफ स्माटफोन की क्या है कीमत.

यह भी पढ़ें: पॉपअप कैमरे वाला फोन रियलमी एक्स भारत में 15 जुलाई को होगा लॉन्च

सैमसंग ने पिछले महीने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Galaxy A73 5G और Galaxy A33 5G को अनाउंस किया था, लेकिन भारतीय वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया था, सैमसंग ने इस हफ्ते की शुरुआत में गैलेक्सी A73 की कीमतों की घोषणा कर दी थी, यह फोन 41,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है और इसकी सेल 6 अप्रैल से शुरू हो गई है, अब गैलेक्सी A33 5G (Galaxy A33 5G) स्मार्टफोन की भारतीय कीमत का खुलासा करने वाली एक रिपोर्ट सामने आई है.

यह भी पढ़ें: Honor 20 Pro, Honor 20, Honor 20i ,स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इस लेटेस्ट Samsung Mobile के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,499 रुपये है, Galaxy A33 5G में बड़ी स्क्रीन, तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरा मिलने वाला है, जिसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरिएंट का दाम 29,999 रुपये है, सैमसंग का यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ऑसम ब्लैक, ऑसम वाइट और ऑसम पीच कलर ऑप्शन में आता है, इसकी सेल शुरू हो गई है, इसे आप सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 14,990 रुपये की कीमत मे ये है सैमसंग का स्मार्टफोन

यहां जानिए फीचर्स

  Samsung Exynos 1280       Samsung Exynos 1280
  स्टोरेज       128 G
  डिस्प्ले       6.4 inches (16.26 cm)
  बैटरी       बैटरी 5000 mAh
  कैमरा 48 MP + 8 MP + 5 MP + 2 MP
  रैम      रैम 6 GB