उत्तराखंड देवभूमि है,यहाँ के कण कण में देवी देवताओं का वास है,चार धामों सहित यहाँ पर कई तीर्थ स्थल हैं।चैत्र नवरात्रों का आज चौथा दिन है,आज के दिन माँ दुर्गा के चौथे स्वरुप कुष्मांडा की पूजा अर्चना की जाती है,कुष्मांडा देवी को संसार की रचना करने वाली देवी माना जाता है,सूर्य इनका निवास स्थान माना जाता है,इन्हें ही सृष्टि की आदिस्वरूपा और आदिशक्ति कहा जाता है।उत्तराखंड में माता के नौ शक्तिपीठ हैं जिनमें से एक चन्द्रबदनी भी है नवरात्रों के अवसर पर माता चन्द्रबदनी के दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं।
पढ़ें यह खबर: माया की गेड म्यूजिक वीडियो रिलीज़,शैलेन्द्र पटवाल संग जमी नीरू की जोड़ी।
टिहरी गढ़वाल के हिंडोलाखाल क्षेत्र में चन्द्रकूट पर्वत पर माँ चन्द्रबदनी का भव्य मंदिर स्थित है।यहाँ पर माता सती के धड़ की पूजा अर्चना की जाती है,माता सती के धड़ होने के कारण यहाँ पर धड़ के दर्शन भक्तों को नहीं कराए जाते हैं।आदि गुरु शंकराचार्य ने यहाँ पर श्रीयंत्र की स्थापना की थी,पुजार गाँव के पुजारी माता चन्द्रबदनी के मुख्य पुजारी हैं।
पढ़ें यह खबर: सदानी की माया म्यूजिक वीडियो रिलीज़,लौट आया अंश का बिछड़ा प्यार।
हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले विनोद बिजल्वाण का मधुर भजन ‘जय हो माँ चन्द्रबदनी’ रिलीज़ हुआ है,इस भजन में विनोद बिजल्वाण ने माता चन्द्रबदनी की स्तुति की है,इस भजन को अब तक यूट्यूब पर 1.50 लाख से अधिक दर्शक देख चुके हैं.विरेन्द्र नेगी ने इस भजन को संगीत से सजाया है।वैसे तो माता चन्द्रबदनी के दर्शनों को हर दिन दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं,खासकर नवरात्रों पर यहाँ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों को आते हैं।
पढ़ें यह खबर: विद्युत जामवाल कर रहे हैं शेर सिंह राणा की बायोपिक,फर्स्ट लुक आया सामने।
सुनिए विनोद बिजल्वाण की मधुर आवाज में ये ‘जय हो माँ चन्द्रबदनी ‘ भजन।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।