जीवन में दोस्ती बहुत ख़ास रिश्ता होता है,हर सुख दुःख में साथ निभाने वाले दोस्त ही होते हैं,बचपन से लेकर उम्र के हर पड़ाव पर दोस्त ही साथ निभाते हैं,दोस्ती पर वैसे तो आपने कई फ़िल्में एवं वीडियो देखे होंगे जो दोस्ती का असल मतलब बतलाते हैं.सारंग फिल्मस से ऐसा ही एक वीडियो माया की गेड(पिलाई दगड्योंन) ने रिलीज़ हुआ है।
पढ़ें यह खबर: सदानी की माया म्यूजिक वीडियो रिलीज़,लौट आया अंश का बिछड़ा प्यार।
आप सोच रहे होंगे माया की गेड के साथ ये पिलाई दगड्योंन ने क्यों लिखा हुआ है,इसकी कहानी आप इस गीत को सुनकर समझ जाएंगे।नवीन सेमवाल ने इस गीत को लिखा है और धर्मेंद्र नेगी ने गीत को गाया है,गीत को अश्वजीत सिंह ने संगीत दिया है,वीडियो में शैलेन्द्र पटवाल एवं नीरू बोरा ने अभिनय किया है।
पढ़ें यह खबर: विद्युत जामवाल कर रहे हैं शेर सिंह राणा की बायोपिक,फर्स्ट लुक आया सामने।
माया की गेड (पिलाई दगड्योंन) प्यार और दोस्ती पर लिखा एक खूबसूरत गीत है,गीत की स्टोरी कुछ ऐसी है कि इसमें शैलेन्द्र थोड़े शर्मीले हैं जो नीरू से प्रेम करते हैं लेकिन इजहार नहीं कर पाते ऐसे में उनके दोस्त दो घूंट पिलाकर उनकी हिम्मत बढ़ाते हैं और नीरू से मिलने पहुँच जाते हैं,और कहते हैं पहले नहीं पीता था दोस्तों ने पिला दी,इसी पर आधारित ये खूबसूरत गीत है।
पढ़ें यह खबर: ये हैं उत्तराखंड के टॉप मोस्ट व्यूज बटोरने वाले सॉन्ग,जानिए कौन रहा टॉप पर।
शैलेन्द्र एक शानदार अभिनेता है बीते कई वर्षों से अपने अभिनय से उत्तराखंड संगीत जगत में कार्यरत हैं,इस वीडियो में भी दोनों ही कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है,वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन गोविन्द नेगी ने किया है,गीत को आवाज देने के साथ ही निर्देशक की भूमिका भी धर्मेंद्र नेगी (बबलू) ने निभाई है.वीडियो का फिल्मांकन कुमाऊं की हसीन वादियों में किया गया है।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।