सदानी की माया म्यूजिक वीडियो रिलीज़,लौट आया अंश का बिछड़ा प्यार।

0

2 साल पहले एक गीत रिलीज़ हुआ था बहुत दूर जिसकी स्टोरी दर्शकों ने खूब पसंद की,सत्य प्रकाश और तानिया राणा के इस गीत ने कई प्रेमियों को उनकी अधूरी मोहब्बत याद दिला दी थी,अब इसी गीत का दूसरा भाग सदानी की माया हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ है।

23337-2-sadani-ki-maya-music-video-release-anshs-lost-love-returned

पढ़ें यह खबर: विद्युत जामवाल कर रहे हैं शेर सिंह राणा की बायोपिक,फर्स्ट लुक आया सामने।

बहुत दूर वीडियो में आपने देखा होगा कैसे प्रेम के बीच समाज में व्याप्त जात पात का बंधन आड़े आता है और दो प्रेमियों को एक दूसरे से अलग कर देता है,प्रेम कभी ख़त्म नहीं होता वो किसी न किसी रूप में हम तक पहुँच ही जाता है।गढ़वाली में प्रेम के लिए माया शब्द का प्रयोग किया जाता है और जो प्रेम हमेशा के लिए अमर हो जाए उसे कहते हैं सदानी-सदानी की माया जी हाँ हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले सदानी की माया म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हो चुका है।

पढ़ें यह खबर: नवरात्रि पर अंजलि रमोला नेगी का जय माँ ज्वाल्पा भजन रिलीज़,पढ़ें रिपोर्ट।

प्रेम वही है बस इसकी शक्ल बदल गई है,सदानी की माया वीडियो गीत में अंश पंवार और चांदनी भंडारी ने मुख्य भूमिका निभाई है,वीडियो की स्टोरी हमें फ़्लैश बैक में लेकर जाती है,और प्यार मरकर भी अमर रह जाता है।अंश ने एक बार फिर अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया,चांदनी ने भी इस गीत से अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण कर लिया है।

पढ़ें यह खबर: ये हैं उत्तराखंड के टॉप मोस्ट व्यूज बटोरने वाले सॉन्ग,जानिए कौन रहा टॉप पर।

वीडियो का फिल्मांकन विकास कोटनाला एवं निर्देशन अरविन्द नेगी ने किया है,गीत को सत्य प्रकाश एवं तानिया राणा ने आवाज दी है संगीत आशीष नवल ने दिया है,वीडियो का संपादन गुरु(सचिन शर्मा) ने किया है।इसकी स्टोरी समझने के लिए आपको बहुत दूर वीडियो देखना पड़ेगा फिर आप अच्छे से इसकी स्टोरी समझ पाएंगे।

यहाँ देखिए बहुत दूर वीडियो:

अब आपको इसकी आगे की कहानी इस वीडियो में मिल जाएगी देखिए सदानी की माया:

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version