नवरात्रि पर अंजलि रमोला नेगी का जय माँ ज्वाल्पा भजन रिलीज़,पढ़ें रिपोर्ट।

0
438
23325-2anjali-ramola-negis-jai-maa-jwalpa-bhajan-released-on-navratri-read-report

हिन्दू नववर्ष का आज से आगमन हो गया है,आज चैत्र नवरात्रि का प्रथम दिवस है।देशभर में नवरात्रि बड़े हर्षोउल्लास से मनाई जा रही है।माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा का आज प्रथम दिन है,आज माता दुर्गा के प्रथम स्वरुप शैलपुत्री की पूजा अर्चना होती है,घर में सुख शांति एवं समृद्धि के लिए कलश की स्थापना की जाती है।अंजलि रमोला नेगी का आज जय माँ ज्वाल्पा गढ़वाली भजन रिलीज़ हुआ है। 

23325-2anjali-ramola-negis-jai-maa-jwalpa-bhajan-released-on-navratri-read-reportपढ़ें यह खबर: ये हैं उत्तराखंड के टॉप मोस्ट व्यूज बटोरने वाले सॉन्ग,जानिए कौन रहा टॉप पर।

चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस पर नमस्ते फिल्म्स से ‘जय माँ ज्वाल्पा’ गढ़वाली भजन रिलीज़ हुआ है।भजन को अंजलि रमोला नेगी और उत्तम पाल ने आवाज दी है,संजय चौधरी ने भजन को लिखा है इसे दून स्टूडियो ने संगीत दिया है।माँ ज्वाल्पा का प्रसिद्ध धाम पौड़ी कोटद्वार मार्ग पर नयार नदी के किनारे स्थित है।

पढ़ें यह खबर: इस नवरात्रि सुनिए ये मधुर गढ़वाली भजन,माँ करेंगी हर मनोकामना पूर्ण।

माँ ज्वाल्पा देवी के बारे में पौराणिक मान्यता है कि एक बार पुलोम नाम के राक्षस की बेटी सची ने देवराज इंद्र को पति रूप में पाने के लिए नयार नदी के किनारे तपस्या की थी,सची की तपस्या से प्रसन्न होकर इसी स्थान पर माँ भगवती ज्वाला (अग्नि) रूप में प्रकट हुई थी,इसके बाद माँ ने सची की मनोकामना पूर्ण की,ज्वाला रूप में दर्शन देने की वजह से इस स्थान को ज्वाल्पा देवी का नाम पड़ा।देवी पार्वती के ज्योति रूप में प्रकट होने से आज भी इस मंदिर में अखंड दीप प्रज्वल्लित होता रहता है,इसी परंपरा को तब से स्थानीय लोग निभा रहे हैं और तेल की व्यवस्था कर रहे हैं।

पढ़ें यह खबर: भावना बड़थ्वाल के इस गीत ने यूट्यूब पर बटोरे लाखों व्यूज,टीवी पर भी हैं फेमस।

सुनिए जय माँ ज्वाल्पा गढ़वाली भजन। 

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।