संगीत हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है,मन के भावों को व्यक्त करने के लिए संगीत अहम भूमिका निभाता है,सुख दुःख,हर्ष उल्लास हर भाव को संगीत के जरिए व्यक्त किया जा सकता है,बात हो उत्तराखंड के संगीत की तो इसका स्वाद ही अलग है,दुनिया के किसी भी कोने में हों यहाँ का संगीत अपनेपन का अहसास करा जाता है,आइए आज बात करते हैं उत्तराखंड के उन गीतों की जिन्होंने यहाँ के दर्शकों का दिल तो जीता ही साथ ही यूट्यूब पर भी अच्छे व्यूज बटोरे और करोड़ों श्रोताओं तक उत्तराखंड के संगीत को पहुँचाया।
इस लिस्ट में उत्तराखंड संगीत जगत के वो पांच गाने हैं जिन्होंने यूट्यूब पर सबसे अधिक व्यूज बटोरे,आपके हर एक व्यू ने इन गीतों को करोड़ों व्यूज तक पहुँचाया आप भी इन गीतों की सफलता के उतने ही हक़दार हैं जितने इनके गीतकार गायक एवं संगीतकार।
पढ़ें यह खबर: RRR फिल्म ने कमाई के मामले में तोड़े कई रिकॉर्ड,हॉलीवुड की फ़िल्में भी फेल।
इस लिस्ट में सबसे पहला गीत है उत्तराखंड का सबसे लोकप्रिय गीत फ्वां बाघा रे,यूट्यूब पर इस गीत को सबसे अधिक व्यूज मिले हैं,अभी तक इस गीत को 56 मिलियन बार देखा जा चुका है।सोशल मीडिया से एकदम वायरल हुआ ये सॉन्ग उत्तराखंड संगीत का सबसे बड़ा हिट बन चुका है,स्वर्गीय पप्पू कार्की,कल्पना चौहान,व संदीप सोनू की आवाज में रिकॉर्ड इस गीत पर हर उत्तराखंडी झूमा है।स्वर्गीय चंद्र सिंह राही इस गीत के रचनाकार हैं और नीलम कैसेट्स से गीत रिलीज़ किया गया है।
यहाँ देखिए :फ्वां बाघा रे
पढ़ें यह खबर : इस नवरात्रि सुनिए ये मधुर गढ़वाली भजन,माँ करेंगी हर मनोकामना पूर्ण।
व्यूज के आधार पर दूसरे नंबर पर बी.के सामंत का गीत थल की बाजार है,इस गीत ने यूट्यूब पर 52 मिलियन व्यूज बटोर लिए हैं,’लाल चुन्नी कुर्ती ओ तेरी काली’ उत्तराखंड में इतना प्रसिद्ध हुआ कि यूट्यूब पर भी इसके व्यूज में इजाफा हुआ,ये कुमाउनी गीत है जिसे उत्तराखंड के हर कोने से प्यार मिला।2018 में रिलीज़ हुआ ये गीत बी.के सामंत को कम ही समय में प्रसिद्धि दिला गया।
यहाँ देखिए: थल की बाजार
पढ़ें यह खबर: भावना बड़थ्वाल के इस गीत ने यूट्यूब पर बटोरे लाखों व्यूज,टीवी पर भी हैं फेमस।
एक गीत किसी भी गायक के जीवन को बदल सकता है ऐसा ही कुछ देखने को मिला अमित सागर के ‘चैता की चैत्वाली’ गीत के साथ,अमित सागर को इस गीत ने इतना फेम दिया कि उनको चैत्वाली के नाम से ही पहचाना जाने लगा।अभी तक इस गीत को यूट्यूब पर 35 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।ऑडियो की सफलता के बाद इसका वीडियो भी सुपर डुपरहिट रहा,इसका ऑडियो भी 20 मिलियन व्यूज बटोर चुका है।चंद्र सिंह राही द्वारा रचित इस गीत ने भी उत्तराखंड में खूब धमाल मचाया।चैत्वाली को गुंजन डंगवाल ने संगीत दिया है।अमित सागर चैत्वाली का पार्ट 2 भी बना चुके हैं लेकिन ये इतना कुछ ख़ास असर श्रोताओं पर नहीं बना सका।
यहाँ देखिए : चैता की चैत्वाली
पढ़ें यह खबर: पहाड़ की समाजसेवी बसंती देवी को मिला पद्माश्री सम्मान, जानिए उनकी पहचान।
इस लिस्ट में एक ऐसा नाम है जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है,उत्तराखंड की युवा गायिका प्रियंका महर का गीत ‘घूमे दे’ उत्तराखंड में चौथा सबसे अधिक व्यूज बटोरने वाला गीत बन चुका है,यूट्यूब पर 33 मिलियन व्यूज बटोर चुका ये गीत युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है,वैसे प्रियंका के कई गीत सुपरहिट रहे लेकिन इस गीत ने तो दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया,घूमे दे गीत को प्रियंका और रोंगपाज ने गाया है।
यहाँ देखिए : घूमे दे
उत्तराखंड के टॉप मोस्ट व्यूज सॉन्ग में किशन महिपाल का गीत फ्योंलड़िया पांचवें नंबर पर है,यूट्यूब पर इस गीत को 30 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं,हर शादी पार्टी की शान माने जाने वाला किशन का ये गीत आज भी दर्शकों की पहली पसंद है,स्वर्गीय शिव प्रसाद पोखरियाल द्वारा रचित फ्योंलड़िया गीत को किशन महिपाल ने फ्यूजन का रंग चढ़ा कर हर उत्तराखंडी श्रोता के दिलों में बसाया। ये गीत उत्तराखंड का पहला गीत है जिसने सबसे पहले 2 करोड़ व्यूज बटोरे।धीरे धीरे अन्य उपरोक्त गीत इस गीत से आगे निकलते गए लेकिन अभी भी इस गीत को श्रोता उसी भाव से सुनते हैं।
यहाँ देखिए : फ्योंलड़िया
ये थे उत्तराखंड संगीत जगत के वो गीत जिन्होंने यूट्यूब पर सबसे अधिक व्यूज बटोरे इनमें से आपका पसंदीदा गीत कौनसा है जरूर बताएं।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।