उत्तराखंड के जुबिन नौटियाल अपनी गायिकी से बॉलीवुड में धूम मचा रहे हैं,मेलोडी आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले पहाड़ के जुबिन(Jubin Nautiyal) बॉलीवुड के नामी गायकों में शामिल हैं,कई सुपरहिट सांग्स दे चुके जुबिन का एक और म्यूजिक वीडियो ‘मस्त नजरों से’रिलीज़ हुआ है,वीडियो में निकिता जुबिन की दुल्हनिया बनी हैं,कई दिनों से खबर आ रही है कि जुबिन और निकिता रियल लाइफ में भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
पढ़ें यह खबर: भावना बर्थवाल के इस गीत ने यूट्यूब पर बटोरे लाखों व्यूज,टीवी पर भी हैं फेमस।
सोशल मीडिया पर इन दिनों जुबिन नौटियाल और निकिता दत्ता का नाम जोड़ा जा रहा है और कहा ये भी जा रहा है कि ये ब्यूटीफुल कपल जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाला है,ये खबर मात्र अफवाह है या सच इसका पता तो आने वाले समय में चल ही जाएगा लेकिन इसी बीच ये जोड़ी अपना नया म्यूजिक वीडियो ‘मस्त नजरों से ‘लेकर आई है।
पढ़ें यह खबर: IPL 2022 डेब्यू मैच में छाया उत्तराखंड का लाल,फिफ्टी मारकर किया कमाल।
रियल लाइफ में निकिता जुबिन की दुल्हनिया बनती हैं या नहीं ये तो देखने वाली बात होगी लेकिन फ़िलहाल मस्त नजरों से म्यूजिक वीडियो में ये कपल रील लाइफ में एक दूजे के हो चुके हैं,वेडिंग सीजन के लिए बना ये गीत मनोज मुन्तशिर ने लिखा है और इसे जुबिन नौटियाल और रोचक कोहली ने गाया है।
पढ़ें यह खबर: पहाड़ की समाजसेवी बसंती देवी को मिला पद्माश्री सम्मान, जानिए उनकी पहचान।
‘मस्त नजरों से ‘ (Mast Nazron Se)गीत नुसरत फ़तेह अली खान की कव्वाली से प्रेरित है जुबिन ने इसका श्रेय भी नुसरत साहब को दिया है,गीत के बोल मनोज मुन्तशिर ने लिखे हैं।रिलीज़ के दो घंटे बाद ही ये वीडियो यूट्यूब पर 1 मिलियन व्यूज बटोर चुका है।वीडियो में जुबिन नौटियाल,निकिता दत्ता के साथ ही हिमांश कोहली और सोशल मीडिया से सुर्ख़ियों में आई अनुष्का सेन भी नजर आई।
देखिए ये वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।