रोकिंग स्टार यश की मच अवेटेड फिल्म KGF Chapter 2 का हिंदी ट्रेलर रिलीज़ हो गया है,ट्रेलर ने यूट्यूब को हिला दिया है,20 घंटे में ही ट्रेलर ने यूट्यूब पर 40 मिलियन व्यूज बटोर लिए हैं,2 मिलियन लाइक्स के साथ KGF 2 का ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है।
पढ़ें यह खबर:झुमकी के बाद दर्शन का एक और गीत रिलीज़,दर्शक बोले ये तो झुमकी पार्ट 2
चार साल से KGF Chapter 2 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।रॉकिंग स्टार यश की KGF ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया,बॉलीवुड में साउथ सिनेमा के कलाकार जमकर हल्ला मचा रहे हैं,RRR बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ रही है तो अब KGF Chapter 2 के ट्रेलर ने यूट्यूब पर आग लगा दी है।
पढ़ें यह खबर: RRR थिएटर में रिलीज़,एक दिन में तोड़े कई रिकॉर्ड।
KGF 2 के ट्रेलर ने धमाल मचा दिया है,रॉकिंग स्टार यश फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले हैं,इस ट्रेलर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे,ट्रेलर में एक्शन,सस्पेंस जमकर देखने को मिला,ट्रेलर में यश,संजय दत्त और रवीना टंडन के दमदार रोल नजर आ रहे हैं,दर्शक अधीरा और रॉकी की टक्कर देखने को बेताब हैं।
पढ़ें यह खबर: क्वालिटी टाइम बिताने उत्तराखंड पहुंचे अमिताभ बच्चन, यहां देखें तस्वीरें।
2 मिनट 57 सेकंड के ट्रेलर में डायलॉग हैं,एक्शन है लेकिन फिल्म निर्माता ने स्टोरी क्लियर नहीं की है,ट्रेलर में यश के डायलॉग ‘मेरी दोस्ती लायक कोई यार नहीं,मेरी दुश्मनी झेल सके ऐसी कोई तलवार नहीं ‘से यूट्यूब का कमेंट बॉक्स भर गया है।ट्रेलर में संजय दत्त के अधीरा वाले लुक ने दर्शकों का ध्यान खींचा है।ट्रेलर में रवीना टंडन का भी दमदार रोल नजर आ रहा है।KGF 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है इसमें कोई शक की गुंजाईश नहीं है,14 अप्रैल को फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी तब तक ट्रेलर का आनंद लीजिए।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।