महानायक अमिताभ बच्चन उत्तराखंड में अपना क्वालिटी टाइम बीताने पहुंचे हैं, अमिताभ के पहुंचते ही उनके फैंस उनसे मिलने के लिए काफी उत्साहित है, बता दें कि फिलहाल बिग बि कुछ दिन यहीं ठहरेंगे.
यह भी पढ़ें: Pushpa: The Rise स्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों देवभूमि में बीता रहे क्वालिटी टाइम,तस्वीरें हुई वायरल।
उत्तराखंड अपनी खूबसूरती के कारण फिल्म निर्माताओं की पंसद बना हुआ है, बॉलीवुड की कई फिल्मों में देवभूमि की हासिन वादियों को दर्शाया गया है, कई सितारें शहर की चका चौंद को छोड़ आराम करने के लिए भी उत्तराखंड को चुनते है, अल्लू अर्जुन, अक्षय कुमार जैसे कई सितारे यहां पहुंच चुके हैं और अब इसी कड़ी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) भी अब अपनी फिल्म की शूटिंग को लेकर उत्तराखंड पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें: बोनी कपूर की फिल्म मिली की होगी उत्तराखंड शूटिंग,जाह्नवी कपूर भी आएगी नजर।
अमिताभ बच्चन शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर स्टाफ ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाईं,जौलीग्रांट एयरपोर्ट(Jolly Grant) से बाहर निकलते ही उनके सर्मथक उनकी एक झलक पाने के लिए एकत्र हो गए, लेकिन अमिताभ बच्चन की सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि कोई भी उनके करीब नहीं जा पाया,भारी भीड़ के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अमिताभ बच्चन को टर्मिनल से बाहर लाया गया, मिली जानकारी के मुताबिक बिग बि कुछ दिन फिलहाल उत्तराखंड में ही रहेंगे, और टिहरी स्थित होटल आनंदा में रुकेंगे.
यह भी पढ़ें: Bachchhan Paandey: ट्रेलर मचा रहा धूम, अक्षय के धाँसू लुक ने फैंस को किया दीवाना।
बिग बि अपनी फिल्म गुड बाय (Good Bye) की शूटिंग को लेकर उत्तराखंड पहुंचे हैं, 26 मार्च से हरिद्वार में फ़िल्म की शूटिंग शुरू होगी, जो एक अप्रैल तक चलेगी, 26 से 27 तक ऋषिकेश में शूटिंग होगी, उसके बाद हरिद्वार में शूटिंग की जाएगी, अमिताभ बच्चन के उत्तराखंड पहुंचने की खबर मिलने से यहां उनके फैंस बेहद उत्साहित है.