फ़कत म्यूजिक वीडियो यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर कर रहा है ट्रेंड, देखें वीडियो।

0
फ़कत म्यूजिक वीडियो यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर कर रहा है ट्रेंड, देखें वीडियो।

पंजाब के जाने माने सिंगर रेयान अहुजा अपने फेंस के लिए नया गीत लेकर आए हैं, हाल ही में रेयान अहुजा का नया पंजाबी लव सॉन्ग फ़कत(Faqat) रिलीज हुआ है, सोशल मीडिया पर यह गीत बेहद ट्रेंड कर रहा है, और रिलीजिंग के बाद से गाने को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: मोहब्बता म्यूजिक वीडियो ने बटोरे लाखों व्यूज,लव इमोशन्स का दिखा कॉम्बो।

पंजाबी सिंगर रेयान अहुजा(Ryan Ahuja) का गाया गाना फ़कत रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों की जुबां पर राज कर रहा है, इस गीत को फैंस अपना जमकर प्यार दे रहे हैं, और यही वजह है कि रिलीजिंग के बाद से यह गीत सोशल मीडिया में आग लगा रहा है, वहीं रेयान की आवाज ने लोगों पर जादू कर दिया है, यह गीत YouTube और ऑडियो प्लेटफॉर्म जैसे Spotify, Gaana और Jio Saavn और अन्य प्रमुख ऑडियो और वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुआ,आपको बता दें कि इस खूबसूरत गाने को म्यूजिक AAR VEE ने दिया, भानु अहुजा द्वारा लिखे लिरिक्स ने गीत में मानों चार चांद लगा दिए हों, वहीं इस गीत का कंपोजिंग वर्क अजय कश्यप द्वारा किया गया है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में रहने वाले पंजाबी सिंगर Danny Dhillon ने किए कुछ सनसनीखेज खुलासे : बोले कि कुछ लोग

गाने में रेयान अहुजा के साथ काज़ल शर्मा(Kajal Sharma) लीड रोल में नजर आई, इस गाने में प्यार के अलग- अलग रुपों को दिखाया गया है, जिसमें दो प्रेमियों के साथ रहने वा अलग होने तक की कहानी दिखाई गई है जिसमें रेयान अपनी  प्रेमिका को कहते हैं मैं फ़कत यानी मैं बस इतना ही कह रहा हूं कि तू लौट आ इस भरी महफिल में मेरा कोई नहीं है, इस गीत की शूटिंग भी बेहद खूबसूरत जगह पर हुई है,सॉन्ग का कॉन्सेप्ट वाकई हार्ट टचिंग है जो दिल को छू रहा है.

यह भी पढ़ें: पौड़ी का लड़का पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में Mr Dope बनकर मचा रहा है धमाल।

हार्दिक स्टूोडियो(Hardik Studio) से आए इस वीडियो का जबरदस्त फिल्मांकन आर्य वीर और आईपीएस माल्ही ने किया है, निर्देशन का कार्यभार मोहनीश कल्याण ने संभाला, और प्रोड्यूस ब्रिजेश अहुजा द्वारा किया गया है,मिक्सिंग और मास्टरिंग रेयान अहूजा ने किया है, गीत ने रिलीज होने के बाद से ही यूट्यूब पर लाखों व्यूज का आकड़ा पार कर लिया है और लगातार दर्शकों की पसंद बना हुआ है.

यहां देखें पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version