अंजलि रमोला नेगी ने गाया ऐसा गीत हर कोई कर रहा तारीफ़,पढ़ें ये रिपोर्ट।

0

उत्तराखंड संगीत जगत की उभरती हुई गायिका अंजलि रमोला नेगी ने कई गढ़वाली गीतों को आवाज दी है,श्रोता इनके गीतों को खूब पसंद करते हैं।हाल ही में अंजलि का ‘रीति रिवाज’ गढ़वाली गीत रिलीज़ हुआ है,उत्तराखंड की वर्तमान परिस्थतियों को दर्शाता ये गीत श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है।
23249-2anjali-ramola-negi-sang-such-a-song-everyone-is-praising-read-this-report

पढ़ें यह खबर: सुरमा घसीला वीडियो रिलीज़,खूब जमी प्रशांत गुंजन की जोड़ी।

अंजलि रमोला नेगी उत्तराखंड की ऐसी गायिका हैं जो सम-सामयिक विषयों पर गीत लिखती एवं गाती हैं,भू कानून,कोरोना पर आधारित गीत हो या सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि गीत हो,लता मंगेशकर पर आधारित गीत अंजलि ने हर विषय को गीत के माध्यम से श्रोताओं के बीच रखा है।हाल ही में अंजलि ने उत्तराखंड के रीति रिवाजों एवं बदले हालातों को देखते हुए रीति-रिवाज गीत गाया है।

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड के लिए गौरव का पल डॉ माधुरी बर्थवाल कला के क्षेत्र में पदमश्री से सम्मानित।

उत्तराखंड में हो रहे पलायन एवं सामाजिक परिवर्तन को देखते हुए सब्बल सिंह पंवार ने ‘रीति रिवाज’ गीत की रचना की है,इसे अंजलि रमोला नेगी ने स्वर एवं विनोद चौहान ने संगीत दिया है,गीत को प्रमोशनल ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है।

पढ़ें यह खबर: पहाड़ का ये रैपर दिल्ली में रहते हुए कर रहा उत्तराखंड के लिए काम। पढ़ें रिपोर्ट।

नमस्ते फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ रीति रिवाज गीत आपको उत्तराखंड में हो रहे बदलाव का सजीव चित्रण दिखाएगा,साथ ही गीत के माध्यम से उत्तराखंड से प्रवास कर चुके उत्तराखंडियों को ये गीत सन्देश देने का काम कर रहा है,इस गीत के रचनाकार वाकई सराहना के हकदार हैं,जितना सुन्दर ये गीत लिखा गया है उतना ही मधुर अंजलि ने इसे गाया भी है।

यहाँ सुनिए ये गीत। 

 देखिए उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता प्रशांत गगोड़िया का अभिनय सफर इस इंटरव्यू में।उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version