उत्तराखंड के युवा अपने हुनर से देश-दुनिया में धमाल मचा रहे हैं बात करें संगीत जगत की तो उत्तराखंड के संगीत जगत में इन दिनों युवा प्रतिभाओं का हल्ला बोल है,कोई अपने गायन से छाया हुआ है तो कोई अभिनय से दर्शकों के बीच प्रसिद्धी पा रहा है,ऐसे ही एक युवा रैपर हैं चम्पावत के रहने वाले Rajendra Singh Bisht (Rapper Raj Singh)जो दिल्ली में रहते हुए भी उत्तराखंडी संगीत के लिए काम कर रहे हैं।
पढ़ें यह खबर: एकता ने कहा अजय को झुटू नौनु ,दर्शकों को पसंद आई वीडियो।
कहते हैं वही पेड़ फलता फूलता है जो अपनी जड़ों से जुड़ा रहता है ये बात चंपावत के छोटे से गाँव डूंगरा चौरकोट के रहने वाले Rajendra Singh पर एकदम सटीक बैठती है,गाँव से ही अपनी पढाई ख़त्म करने के बाद Rajendra Singh Bisht दिल्ली चले गए,दिल्ली में राजेंद्र के पिता का अपना खुद का बिजनेस है जिसमें राजेंद्र भी उनका हाथ बँटाते हैं।
पढ़ें यह खबर: जागर सम्राट के इस गीत ने बटोरे 1 मिलियन व्यूज,सुनते ही झूमने लगते हैं श्रोता।
हिलीवुड न्यूज़ से बातचीत में राजेंद्र(Rapper Raj Singh) कहते हैं कि संगीत उनके दिल में बसता है खासकर उत्तराखंड का संगीत उन्हें बेहद पसंद है,यही रूचि उन्हें उत्तराखंड के संगीत के लिए कुछ करने की प्रेरणा देती है,घर से दूर दिल्ली में भी रहकर राजेंद्र अपनी संस्कृति को नहीं भूले और उन्होंने एक गायक एवं रैपर के तौर पर उत्तराखंड के संगीत में अपना योगदान देना शुरू कर दिया।
पढ़ें यह खबर: सात जनम म्यूजिक वीडियो ने बटोरे 1 मिलियन व्यूज,सोशल मीडिया पर भी वायरल।
राजेंद्र युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं और दर्शकों का यही प्यार उन्हें राजेंद्र सिंह बिष्ट से (Rapper Raj Singh) बना देता है।राज सिंह रैप के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति को इंटरनेट की दुनिया में पहुंचा रहे हैं,राज ने अब तक कई गीतों को लिखा एवं गाया है जिसमें चंपावत की बाना,पहाड़ी स्वैग,कॉलेज की छोरी,पहाड़ी हिपहॉप,ओ हेमा,हिट दे अंजु एवं उत्तराखंड के पलायन पर गाए हुए रैप को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
पढ़ें यह खबर: आकाश नेगी पर निर्माता एवं निर्देशक ने लगाए गंभीर आरोप,पढ़ें क्या है मामला।
हाल ही में (Rapper Raj Singh) का नया डीजे रैप सॉन्ग हां कमला रिलीज़ हुआ है ,इसे अब तक यूट्यूब पर 37 हजार से अधिक दर्शक देख चुके हैं,आगे भी राज सिंह कई गीत लेकर आने वाले हैं।राजेंद्र का पहाड़ी म्यूजिक जोन के नाम से यूट्यूब चैनल भी है जिसमें वो अपने गीतों से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं।
फ़िलहाल आप इस गीत का आनंद लीजिए।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।