एकता ने कहा अजय को झुटू नौनु ,दर्शकों को पसंद आई वीडियो।

0
298

उत्तराखंड संगीत जगत के चर्चित अभिनेता अजय सोलंकी अपने अभिनय से लाखों दर्शकों के दिलों में राज करते हैं,कई सुपरहिट वीडियो गीतों में अभिनय कर चुके अजय लम्बे अरसे से उत्तराखंड संगीत जगत से जुड़े हैं।अपने अभिनय से अजय ने कई वीडियो में चार चाँद लगाए हैं,हाल ही में रिलीज़ हुए झुटू नौनु वीडियो में भी इनके अभिनय की खूब तारीफें हो रही हैं।

23228-2ekta-said-ajay-is-a-jhuthu-naunu-the-audience-liked-the-video

पढ़ें यह खबर: जागर सम्राट के इस गीत ने बटोरे 1 मिलियन व्यूज,सुनते ही झूमने लगते हैं श्रोता।

हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ म्यूजिक वीडियो ‘झुटू नौनु’को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं,गीत को राहुल बौरियान एवं मीना राणा ने आवाज दी है,गीत के बोल और संगीत राहुल बौरियान ने ही दिए हैं,वीडियो में अजय सोलंकी और एकता खत्री ने अभिनय किया है,वीडियो का फिल्मांकन आर.बी मीडिया वर्क्स ने किया है इसका निर्देशक सूरज त्राटक ने किया है।

पढ़ें यह खबर: सात जनम म्यूजिक वीडियो ने बटोरे 1 मिलियन व्यूज,सोशल मीडिया पर भी वायरल।

‘झुटू नौनु’ गीत को राहुल ने बेहद ही खूबसूरती से लिखा है,गीत दो प्रेमियों के बीच के संवादों को दर्शाता है जिसमें प्रेमिका अपने झूठे प्रेमी से शिकायत करती है कि तू बस बातों में उलझाता है जो बोलता है वो करता नहीं है,वहीँ प्रेमी उत्तराखंड घुमाने की बात करता है।गीत को दोनों ही कलाकारों ने स्क्रीन पर बखूबी निभाया है।

पढ़ें यह खबर: आकाश नेगी पर निर्माता एवं निर्देशक ने लगाए गंभीर आरोप,पढ़ें क्या है मामला।

वीडियो में एकता मॉडर्न और पहाड़ी दोनों ही परिधानों में नजर आई,साथ ही वीडियो से ये भी संदेश देने का काम किया गया है कि चाहे आप कितने भी मॉडर्न बन जाएं अपनी संस्कृति से उतना ही प्यार करें,यही वीडियो के अंत में दिखाने का प्रयास किया गया है।

यहाँ देखिए वीडियो:

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।