जागर सम्राट के इस गीत ने बटोरे 1 मिलियन व्यूज,सुनते ही झूमने लगते हैं श्रोता।

0
228

उत्तराखंड के संगीत जगत को लगभग चार दशक हो चुके हैं,समय के साथ उत्तराखंड के संगीत में भी कई बदलाव देखने को मिले,उत्तराखंड की सभ्यता,संस्कृति की झलक और पहाड़ के रीति रिवाजों से पूर्ण गीतों से लेकर अब डीजे की धूम धाम तक का दौर आ गया है,समय के साथ ही श्रोताओं की पसंद में भी अंतर देखने को मिला लेकिन आज भी संगीत प्रेमियों उन गीतों को जरूर याद करते हैं जिनसे उनकी बचपन की यादें जुडी होती हैं या जिनमें उत्तराखंड के संगीत की झलक दिखती है।पदमश्री से सम्मानित जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण की एल्बम हिया पराणी को आज भी श्रोता उसी भाव से सुनते हैं।

23219-2this-song-of-jagar-samrat-has-garnered-1-million-views-listeners-start-jumping-on-hearing-it

 

यह भी पढ़ें: सात जनम म्यूजिक वीडियो ने बटोरे 1 मिलियन व्यूज,सोशल मीडिया पर भी वायरल।

अपनी जागर शैली से उत्तराखंड के जागरों,पंवाडों को देश दुनिया तक पहुँचाने वाले प्रीतम भरतवाण अपने प्रणय गीतों के लिए भी श्रोताओं के दिलों में बसते हैं,जागर सम्राट भरतवाण के प्रणय गीतों की भरमार है हर गीत की अपनी एक विशेषता है,मधुर कंठ के धनी होने के साथ ही गायक भरतवाण गढ़वाली गीतों,जागरों के भी उत्कृष्ट रचनाकार हैं,इनके गीतों में पहाड़ प्रेम साफ़ झलकता है।

यह भी पढ़ें: यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स दसवें संस्करण के नॉमिनेशन शुरू,जल्दी कीजिए आवेदन।

यूट्यूब के दौर से पहले प्रीतम भरतवाण की एल्बम ‘हिया पराणी’ बाजार में आई थी जो काफी सुपरहिट रही,सीडी कैसेट्स का ज़माना अब रहा नहीं लेकिन आज भी श्रोता उस दौर के संगीत को याद करते हैं,वर्ष 2014 में हार्दिक फिल्म्स ने पूरी एल्बम को यूट्यूब पर रिलीज़ किया जिससे श्रोताओं को ये गीत फिर से सुनने को मिले,इसी एल्बम का तांदी गीत ‘मोरी रख्यां खोली’ यूट्यूब पर 1 मिलियन से अधिक व्यूज बटोर चुका है।

यह भी पढ़ें: आकाश नेगी पर निर्माता एवं निर्देशक ने लगाए गंभीर आरोप,पढ़ें क्या है मामला।

‘मोरी रख्यां खोली’ वीडियो गीत में अर्जुन तनवर और मीरा सेमल्याट ने अभिनय किया है,गीत को संजय कुमोला ने संगीत दिया है,ये वीडियो उत्तराखंड के पारम्परिक तांदी नृत्य की झलक दर्शाता है,उत्तराखंड की पारम्परिक वेशभूषा से सजे कलाकार उत्तराखंड की लोक-परम्पराओं को दर्शाता है।वीडियो में प्रीतम भरतवाण भी कलाकारों के साथ गीत का आनंद लेते नजर आए,अरविन्द नेगी ने वीडियो का निर्देशन किया है।आज भी संगीत प्रेमी इस गीत पर विवाह समारोहों पर खूब झूमते हैं।

आपने अगर अब तक ये वीडियो नहीं देखा है तो यहाँ देखिए।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।