उत्तराखंड संगीत जगत में कई गीत अपनी गहरी छाप दर्शकों के दिलों में छोड़ जाते हैं,गीत के बोल,संगीत अच्छा हो तो आम दर्शक इस गीत से जुड़ जाता है,हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ लव सॉन्ग सात जनम(Saath Janam ) दर्शकों की पसंद बन रहा है इस गीत ने यूट्यूब पर 1 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है।
पढ़ें ये खबर: गृहमंत्री अमित शाह से मिली The Kashmir Files की टीम,370 के लिए किया शुक्रिया।
उत्तराखंडी संगीत को नया आयाम देने वाले युवा अभिनेता एवं गायक आशीष चमोली अपने गीतों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं,अपने म्यूजिक वीडियो को आशीष बॉलीवुड टच देते हैं,सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले आशीष के लाखों फॉलोवर्स सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर हैं।
पढ़ें ये खबर: यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स दसवें संस्करण के नॉमिनेशन शुरू,जल्दी कीजिए आवेदन।
सात जनम गीत को नवीन भट्ट ने लिखा है,आशीष चमोली और आस्था सिंह ने गीत को आवाज दी है,यमनजीत मंगोली ने गीत को संगीत दिया है।वीडियो में आशीष और सोनाली रावत स्क्रीन पर रोमांस के रंग बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं,वीडियो का फिल्मांकन टीम बैलेंस ने किया है।गीत संगीत के साथ ही वीडियो का फिल्मांकन भी काफी बेहतरीन हुआ है,वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि ये कोई गढ़वाली वीडियो नहीं जबकि बॉलीवुड का कोई वीडियो है जिसे बेहतरीन स्थलों पर शूट किया गया है।
पढ़ें ये खबर: आकाश नेगी पर निर्माता एवं निर्देशक ने लगाए गंभीर आरोप,पढ़ें क्या है मामला।
वीडियो में दोनों ही कलाकारों ने अग्निपदमा फैशन और अर्बनमेस के ऑउटफिट पहने हैं,सोनाली गढ़वाल के पारम्परिक आभूषण नथ एवं गुलबंद पहने नजर आई,यूट्यूब सहित सात जनम गीत सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी खूब पसंद किया जा रहा है।
देखिए वीडियो।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।