गृहमंत्री अमित शाह से मिली The Kashmir Files की टीम,370 के लिए किया शुक्रिया।

0
180
23209-2the-kashmir-files-team-met-home-minister-amit-shah-thanked-them-for-370

एक फिल्म जिसने पूरे देशभर की उम्मीदों को जगाने का काम किया है,नरसंहार का ऐसा सच जो 3 दशक से भी अधिक समय तक देश से छुपा रहा,भारतीय सिनेमा के इतिहास में शायद ही कोई ऐसी फिल्म बनी हो जिसका प्रचार-प्रसार जनता ने खुद किया हो सिनेमाघरों में रोते दर्शकों की कई तस्वीरें आए दिन सामने आ रही हैं,दर्शक निर्माता/निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री के पैर छूकर,गले लगाकर धन्यवाद दे रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के बाद ‘The Kashmir Files’ की टीम ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की है।

23209-2the-kashmir-files-team-met-home-minister-amit-shah-thanked-them-for-370

पढ़ें ये खबर: यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स दसवें संस्करण के नॉमिनेशन शुरू,जल्दी कीजिए आवेदन।

गृहमंत्री अमित शाह ने ‘The Kashmir Files’ की टीम से मुलाक़ात के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने कहा “अपने ही देश में अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों के बलिदान,असहनीय पीड़ा और संघर्ष की सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने आई है जो एक प्रसंशनीय प्रयास है यह फिल्म सत्य का एक निर्भीक निरूपण है,ऐसी ऐतिहासिक गलतियों की पुनरावृत्ति न हो इस दिशा में यह समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगी,ये फिल्म बनाने के लिए मैं पूरी टीम को बधाई देता हूँ”

पढ़ें ये खबर: आकाश नेगी पर निर्माता एवं निर्देशक ने लगाए गंभीर आरोप,पढ़ें क्या है मामला।

फिल्म निर्माता एवं निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री एवं फिल्म में कश्मीरी पंडित का किरदार निभा रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने गृहमंत्री अमित शाह के प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद दिया साथ ही कश्मीर के मुद्दे पर धारा 370 हटाने के साहसिक फैसले की भी सराहना की और साथ ही इस फैसले से कश्मीर मानवता एवं एकता के लिए दुनिया के सामने एक उदाहरण के रूप में उभरेगा।

23209-2the-kashmir-files-team-met-home-minister-amit-shah-thanked-them-for-370

पढ़ें ये खबर: The Kashmir Files: बॉलीवुड की पहली सफल हिट है,कंगना ने की फिल्म की तारीफ।

देशभर से मिल रहे अपार समर्थन के चलते महज 6 दिन में ही ‘The Kashmir Files’ ने 88 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है और जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी,इस फिल्म की शूटिंग करीबन 90 प्रतिशत उत्तराखंड के मसूरी में हुई है फिल्म में कई स्थानीय कलाकारों ने भी काम किया है,फिल्म को उत्तराखंड से भी भरपूर समर्थन मिल रहा है,सीएम धामी भी इस फिल्म को देख चुके हैं साथ ही उत्तराखंड सरकार ने इसको टैक्स मुक्त भी कर दिया है।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।