यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स दसवें संस्करण के नॉमिनेशन शुरू,जल्दी कीजिए आवेदन।

0
326
23202-2nominations-for-young-uttarakhand-cine-awards-10th-edition-start-apply-soon

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत से जुड़े हुए कलाकारों के लिए यह खबर बेहद ख़ास है,अपनी मेहनत से आप सभी ने उत्तराखंड के संगीत जगत को पूरी दुनिया तक पहुँचाया है,यंग उत्तराखंड द्वारा प्रायोजित यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स(YUCA) अपने दसवें संस्करण के साथ लौट रहा है जिसकी नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 

23202-2nominations-for-young-uttarakhand-cine-awards-10th-edition-start-apply-soon

पढ़ें ये खबर:आकाश नेगी पर निर्माता एवं निर्देशक ने लगाए गंभीर आरोप,पढ़ें क्या है मामला। 

(YUCA)यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स एक पुरस्कार समारोह करवाता है जिसमें उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत से जुड़े कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाता है,विश्व स्तर पर उत्तराखंड के लोकसंगीत एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए (YUCA) गैर लाभकारी अवार्ड शो का आयोजन करवाता है।

पढ़ें ये खबर: The Kashmir Files: बॉलीवुड की पहली सफल हिट है,कंगना ने की फिल्म की तारीफ।

वर्ष 2009 से (YUCA) ये आयोजन करवा रहा है इस वर्ष अपने दशवें संस्करण के लिए यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स ने नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है,जिसमें आप अपना नामांकन करवा सकते हैं,(YUCA)ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये जानकारी साझा की है।

पढ़ें ये खबर: निवर्तमान सीएम धामी देखने पहुंचे ‘The Kashmir Files’ उत्तराखंड में टैक्स फ्री हुई फिल्म।

इस बार के संस्करण में 2019 से लेकर 2021 के बीच रिलीज़ हुई म्यूजिक वीडियो,एलबम्स,एवं फीचर फिल्म रिलीज़ हुई हैं,उसकी जानकारी ऑनलाइन फॉर्म में भरकर जमा करनी है,उसके बाद इस अवार्ड शो के लिए नामांकन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है।अभी फिलहाल आपको फॉर्म में अपनी जानकारियां साझा करनी है चाहे आपने म्यूजिक वीडियो बनाया हो या फीचर फिल्म,शार्ट फिल्म या वेब सीरीज बनाई हो उसकी जानकारी देनी है।

पढ़ें ये खबर: यूट्यूब पर सुपरहिट हुई ‘कन्यादान’ अब तक लाखों दर्शकों ने देखी।

आप यहाँ से अपना फॉर्म भर सकते हैं,जिसके बाद (YUCA) नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने वाला है,ये शो कब होगा अभी तक इसकी जानकारी(YUCA) ने साझा नहीं की है।हिलीवुड न्यूज़ जल्द ही इसपर और जानकारी आपके साथ साझा करेगा फिलहाल आप अपना फॉर्म नीचे दिए गए लिंक से भर सकते हैं।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत से जुडी सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।