निवर्तमान सीएम धामी देखने पहुंचे ‘The Kashmir Files’ उत्तराखंड में टैक्स फ्री हुई फिल्म।

0
23181-223181-2outgoing-cm-dhami-arrived-to-watch-the-kashmir-files-a-tax-free-film-in-uttarakhand

इन दिनों देशभर में ‘The Kashmir Files’ फिल्म की चर्चाएं हैं,कश्मीर विद्रोह पर बनी ये फिल्म कई विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई,बॉलीवुड से सपोर्ट न मिलने के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री को राजनितिक सपोर्ट मिल रहा है,पीएम मोदी से मिलने के बाद विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को उत्तरप्रदेश के सीएम योगी सहित तमाम राजनेताओं का समर्थन मिल रहा है,बीते दिन उत्तराखंड के निवर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी फिल्म देखने गए। 

 

यह भी पढ़ें: शिल्की मेरी छा वीडियो बना लाखों दर्शकों की पसंद,कलाकारों का कॉमेडी अंदाज आया नजर।

‘The Kashmir files’ को देशभर से समर्थन मिल रहा है,सिनेमा घरों में दर्शक उमड़ रहे हैं और हाल ये हैं कि अगले हफ्ते तक भी सिनेमाहालों में टिकट नहीं मिल रहे हैं,देश के कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है,इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने भी आगे आकर ‘The kashmir Files’ को उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री कर दिया है।

यह भी पढ़ें: रंग बसंती वीडियो में होली के रंगों में रंगे सौरव अनिशा,देखिए वीडियो।

प्रदेश में चल रहे नए सीएम के नाम के मंथन के बीच निवर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी अपने मंत्रिमडल के साथ ‘The Kashmir Files’ देखने पहुंचें इसकी जानकारी सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ”90 के दशक में कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार की दर्दनाक घटना को जीवंत करने कर देने वाली यह फिल्म नई पीढ़ी को इतिहास से रूबरू करवाती है”

यह भी पढ़ें: जुबिन नौटियाल बंध सकते हैं शादी के बंधन में,निकिता से जोड़ा जा रहा है नाम।

The Kashmir Files की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी रही हो लेकिन सोशल मीडिया पर इस फिल्म को देशभर से समर्थन मिलने के बाद अब इसकी स्क्रीनिंग भी बढ़ गई हैं जहाँ एक बार मात्र 700 स्क्रीन पर ही फिल्म को दिखलाया जा रहा था अब फिल्म को 1500 स्क्रीन और मिल चुकी हैं,एक तरफ प्रभास की राधे श्याम है जिसकी कोई बात तक नहीं कर रहा वहीँ कश्मीर के संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म से दर्शक भावनात्मक एवं पूर्व में हुई इस घटना का सच जानना चाह रहे हैं।बॉक्स ऑफिस पर अब तक फिल्म करीबन 27 करोड़ कमा चुकी है,और फिल्म से दर्शकों के जुड़ाव को देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के हिसाब से धमाल मचाने वाली है।

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files के प्रीमियर पर रो पड़े दर्शक,थिएटर में आज रिलीज़ होगी फिल्म।

फिल्म में अनुपम खेर,मिथुन चक्रवर्ती,दर्शन कुमार,पल्लवी जोशी ने कमाल का किरदार निभाया है जिसे देखकर सिनेमाघरों में पहुंचे दर्शक नम आँखों से बाहर निकल रहे हैं।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version