इस बार होली गीतों की उत्तराखंड संगीत में धूम है,अपनी रचनाओं से सभी कलाकार संगीतप्रेमियों को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं,हिमाद्रि फिल्म्स के बैनर तले सौरव मैठाणी और अनिशा रांगड़ का होली गीत ‘रंग बसंती’रिलीज़ हुआ है।
यह भी पढ़ें:यूट्यूब पर सुपरहिट हुई ‘कन्यादान’ अब तक लाखों दर्शकों ने देखी।
सौरव मैठाणी एवं अनिशा रांगड़ के होली गीत ‘रंग बसंती’ को अनिल रतूड़ी ने लिखा है,संगीत राकेश भट्ट ने दिया है,वीडियो में आयुषी रमोला,मानसी शर्मा,कुसुम राणा,अर्चना शर्मा,अंजलि भट्ट,आयुष जोशी,भरत मैखुरी,विवेक बिंजोला,अभिषेक चौहान होली के रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं,वीडियो को क्रैब बावा ने फिल्माया है और सोहन चौहान ने इसे निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें: स्याली रुकमणी गीत को दर्शकों ने किया पसंद,ऋतुराज एवं अन्नु की जमी जोड़ी।
मधुर कंठ के धनी सौरव मैठाणी और अनिशा रांगड़ की जुगलबंदी में रिलीज़ हुए ‘रंग बसंती’ गीत को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।वीडियो में कलाकारों के साथ गीत के गायक भी होली का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं।इस बार उत्तराखंडी संगीत जगत में होली से पहले गीतों की खूब भरमार हो रही है,अब देखना होगा किस गीत को दर्शक पसंद करते हैं और कौनसा गीत दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाता है।
यह भी पढ़ें: नेगी दा के होली गीत से रंगो का उत्सव हुआ शुरू,दर्शक बोले तारीफ को शब्द नहीं।
फिलहाल रंग बसंती वीडियो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं,देखिए रंग बसंती वीडियो।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।