जुबिन नौटियाल बंध सकते हैं शादी के बंधन में,निकिता से जोड़ा जा रहा है नाम।

0
297
जुबिन नौटियाल बंध सकते हैं शादी के बंधन में,निकिता से जोड़ा जा रहा है नाम।

बॉलीवुड के फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कबीर सिंह फिल्म की इस एक्ट्रेस के परिवार से भी जुबिन मिल रहे,जानिए आखिर कौन है वो लक्की गर्ल।

 यह भी पढे़ं: मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर लगाई आग,नए लुक को देख फैंस के छूटे पसीने।

जुबिन नौटियाल बॉलीवुड के फेमस सिंगर हैं जिनके लगभग सभी गाने सुपरहिट हैं ही लेकिन हाल ही में उन्हें लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कि वे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जी हां कबीर सिंह और द बिग बुल अभिनेत्री निकिता दत्ता का नाम इन दिनों जुबिन के साथ जोड़ा जा रहा है, कहा जा रहा है कि दोनों उत्तराखंड की वादियो में फेरे ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान कर रहे पठान से कम बैक,रिलीज़ डेट का एलान।

दरअसल निकिता दत्ता ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा मैं अपनी आत्मा इन पहाड़ों में छोड़ आई हूं. जिस पर जुबिन ने कमेंट करने में देर न करते हुए लिखा कि क्या अपना दिल यहां नहीं भूल आई थीं? जिसके बाद से फैंस के बीच काफी उम्मीदें बढ़ना लाजमी है, इतना नहीं कई यूजर्स ने यह तक पूछ लिया कि वे शादी कब कर रहे हैं. बता दें जुबिन और निकिता को कई दिनों से रेस्त्रां और एयरपोर्ट के बाहर कई बार स्पॉट किया गया. हालांकि अफवाएं यह भी हैं कि दोनों के परिवार एक -दूसरे से मिल चुके हैं. औऱ शादी की प्लानिंग के लिए जुबिन, निकिता के घर भी आए थे.

यह भी पढ़ें: बेधड़क से डेब्यू करेगें लक्ष्य और शनाया कपूर,करण जौहर ने पोस्टर किया शेयर।

जानकारी के मुताबिक कबीर सिंह के सेट पर ही जुबिन और निकिता की मुलाकात हुई थी. फिल्म में जुबिन ने कई गानों को आवाज दी थी. वहीं फिल्म में निकिता ने शाहिद के साथ अहम किरदार निभाया था. फिलहाल दोनों की शादी की खबरें सुर्खियों में हैं ,लेकिन दोनों ने इस खबर पर कोई आधिकारिक तौर पर बयान नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें: मोहब्बता म्यूजिक वीडियो ने बटोरे लाखों व्यूज,लव इमोशन्स का दिखा कॉम्बो।