यूट्यूब पर सुपरहिट हुई ‘कन्यादान’ अब तक लाखों दर्शकों ने देखी।

0

उत्तराखंडी सिनेमा अन्य भाषाई सिनेमा की दृष्टि से भले ही कमतर नजर आता हो लेकिन क्षेत्रीय भाषा के संरक्षकों एवं सिनेमा से जुड़े लोगों ने समय-समय पर अपने अथक प्रयासों से उत्तराखंड के सिनेमा को जीवंत रखने का काम किया है,जातिवाद के बंधनों को तोड़ती फिल्म कन्यादान यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही दर्शकों की उम्मींदों को जगाने का काम कर रही है। 

23157-2kanyadaan-which-became-a-super-hit-on-youtube-has-been-watched-by-millions-of-viewers-so-far

यह भी पढ़ें: स्याली रुकमणी गीत को दर्शकों ने किया पसंद,ऋतुराज एवं अन्नु की जमी जोड़ी।

देवू रावत द्वारा लिखित एवं निर्देशित फिल्म ‘कन्यादान’ उत्तराखंड के सिनेमा प्रेमियों को खूब पसंद आ रही है,जातिवाद का सजीव चित्रण करती ये फिल्म शिक्षित समाज को सन्देश देने का कार्य कर रही है।फिल्म एक ऐसे गरीब लोहार परिवार की कहानी को दर्शाता है जो अपना जीवन लौहारी(कृषि औजार)बनाकर चलाते हैं लेकिन उनके दाम्पत्य जीवन में संतान का सुख नहीं है,फिर संयोग से उनके घर में एक कन्या का आना हो जाता है जिसके पिताजी फ़ौज में हैं और उसकी देखभाल करने वाले इकलौते दादा जी स्वर्ग सिधार गए हैं।

यह भी पढ़ें: नेगी दा के होली गीत से रंगो का उत्सव हुआ शुरू,दर्शक बोले तारीफ को शब्द नहीं।

इन्हीं संघर्षों को दिखाती ‘कन्यादान’ फिल्म समाज को एक आईना दिखाने का काम करती है,पहाड़ में आज लोग भले ही शिक्षित हो चुके हैं और समाज के कई प्रतिष्ठित पदों पर भी विराजमान हैं लेकिन कहीं न कहीं आज भी पहाड़ में जातिवाद व्याप्त है।छोटी जाति के लोगों से भेदभाव और उन्हें हीन भावना से देखना आज भी समाज के लोग नहीं भूले हैं।फिल्म में भी इसी बात का जिक्र प्रमुखता से किया गया है कि एक लौहार की बेटी जब किसी उच्च जाति के लड़के से प्रेम कर बैठती है तो उसे समाज के ताने सुनने पड़ते हैं और अपने ही घर में हीन भावना का शिकार हो जाती है।

यह भी पढ़ें: गोरी गंगा वीडियो में नीरज मानसी की जोड़ी मचा रही धमाल,देखिए वीडियो।

कन्यादान फिल्म में निम्न वर्ग,मध्यम वर्ग और उच्च वर्ग को एक ही फ्रेम में दर्शाया गया है,जहां लौहार परिवार बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का भरण पोषण करता है तो वहीँ एक सैनिक घर और देश की जिम्मेदारियों को एक साथ ढोता है तो वहीँ रईसजादा बिरजू अपने पिता की कमाई को उड़ाता हुआ नजर आता है।फिल्म के सभी कलाकारों ने अपने अभिनय के साथ न्याय किया है,दर्शकों ने सबसे अधिक बिरजू लौहार के किरदार में रमेश रावत एवं उमा के किरदार में गीता उनियाल को खूब पसंद किया दोनों ही कलाकारों ने अभिनय से फिल्म में जान डालने का काम किया।

यह भी पढ़ें: आलसी बुड्या वीडियो रिलीज,नितिन और तनीषा की जोड़ी ने किया एंटरटेन।

फिल्म में गौरव गैरोला,शालिनी शाह,राजेश मालगुडी,रीता भंडारी,रणवीर चौहान,निशा भंडारी,मदन डुकलान,राजेश नौगाईं सरीके कलाकारों ने अभिनय किया है,फिल्म का पटकथा लेखन एवं निर्देशन देबू रावत ने किया है,सह-निर्देशक अशोक चौहान हैं,मनोहर सती ने फिल्मांकन एवं लक्ष्मी रावत ने कोरियोग्राफी की है,संगीत अमित वी कपूर एवं संजय कुमोला ने दिया है फिल्म के गीतों को सोनिया आनंद रावत,अदिति नेगी,सत्य अधिकारी एवं वीरेंद्र नेगी ने गाया है।

अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो जरूर देखें। 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version